नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही है. एक बार फिर किसान के वाहन से 1 लाख 35 हजार रुपये चोरों ने उड़ा दिये. किसान सीमेंट रोड स्थित आरबीएल बैंक से पैसे निकालकर सिलारी स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम में कृषि उपकरण खरीदने गया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
एक्टिवा की दिग्गी में रख दिये थे पैसे: जानकारी के अनुसार, फरियादी किसान रामकुमार पटेल सुरेला के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने समधी हरि शंकर पटेल के साथ आरबीएल बैंक में दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच पैसे निकालने आए थे. जिसके बाद वह 4:00 बजे करीब ट्रैक्टर शोरूम पर कृषि उपकरण रोटावेटर खरीदने के लिए पहुंचे. उन्होंने पैसे अपनी एक्टिवा की दिग्गी में रख दिये थे. वाहन शोरूम से बाहर खड़ा कर के अंदर चले गए, जब वापस पैसे लेने के लिए आए तो डिग्गी से पैसे गायब थे.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: फरियादी के समधी हरिशंकर पटेल ने बताया कि बैंक के सामने ही हमने वाहन में पैसे रखे थे और सीधे ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे थे. इसके बाद पैसे लेने आए तो वह देखा कि एक्टिवा की डिग्गी से पैसे गायब थे. टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि जहां जहां किसान गए थे वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्दी आरोपियों का पता लगाया जाएगा.
(Narmadapuram Loot Case) (Thieves Stolen Cash from Farmers Activa) (Loot Case Increase in Pipariya Narmadapuram)