ETV Bharat / state

Narmadapuram Loot Case: चोरों ने किसान को बनाया निशाना, एक्टिवा की डिग्गी में रखे लाखों रुपये उड़ाए

नर्मदापुरम में चोरों ने एक किसान के 1 लाख 35 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. किसान बैंक से पैसा निकालकर कृषि उपकरण खरीदने गया था. इसी दौरान चोरों ने एक्टिवा की डिग्गी का लॉक तोड़कर पैसे निकाल लिये. पुलिस के केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी है. (Narmadapuram Loot Case) (Thieves Stolen Cash from Farmers Activa) (Loot Case Increase in Pipariya Narmadapuram)

Narmadapuram Loot Case
चोरों ने किसान को बनाया निशाना
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 8:45 AM IST

नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही है. एक बार फिर किसान के वाहन से 1 लाख 35 हजार रुपये चोरों ने उड़ा दिये. किसान सीमेंट रोड स्थित आरबीएल बैंक से पैसे निकालकर सिलारी स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम में कृषि उपकरण खरीदने गया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

चोरों ने किसान को बनाया निशाना

एक्टिवा की दिग्गी में रख दिये थे पैसे: जानकारी के अनुसार, फरियादी किसान रामकुमार पटेल सुरेला के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने समधी हरि शंकर पटेल के साथ आरबीएल बैंक में दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच पैसे निकालने आए थे. जिसके बाद वह 4:00 बजे करीब ट्रैक्टर शोरूम पर कृषि उपकरण रोटावेटर खरीदने के लिए पहुंचे. उन्होंने पैसे अपनी एक्टिवा की दिग्गी में रख दिये थे. वाहन शोरूम से बाहर खड़ा कर के अंदर चले गए, जब वापस पैसे लेने के लिए आए तो डिग्गी से पैसे गायब थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: फरियादी के समधी हरिशंकर पटेल ने बताया कि बैंक के सामने ही हमने वाहन में पैसे रखे थे और सीधे ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे थे. इसके बाद पैसे लेने आए तो वह देखा कि एक्टिवा की डिग्गी से पैसे गायब थे. टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि जहां जहां किसान गए थे वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्दी आरोपियों का पता लगाया जाएगा.

(Narmadapuram Loot Case) (Thieves Stolen Cash from Farmers Activa) (Loot Case Increase in Pipariya Narmadapuram)

नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया में चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी और लूट की वारदातें सामने आ रही है. एक बार फिर किसान के वाहन से 1 लाख 35 हजार रुपये चोरों ने उड़ा दिये. किसान सीमेंट रोड स्थित आरबीएल बैंक से पैसे निकालकर सिलारी स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम में कृषि उपकरण खरीदने गया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

चोरों ने किसान को बनाया निशाना

एक्टिवा की दिग्गी में रख दिये थे पैसे: जानकारी के अनुसार, फरियादी किसान रामकुमार पटेल सुरेला के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने समधी हरि शंकर पटेल के साथ आरबीएल बैंक में दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच पैसे निकालने आए थे. जिसके बाद वह 4:00 बजे करीब ट्रैक्टर शोरूम पर कृषि उपकरण रोटावेटर खरीदने के लिए पहुंचे. उन्होंने पैसे अपनी एक्टिवा की दिग्गी में रख दिये थे. वाहन शोरूम से बाहर खड़ा कर के अंदर चले गए, जब वापस पैसे लेने के लिए आए तो डिग्गी से पैसे गायब थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: फरियादी के समधी हरिशंकर पटेल ने बताया कि बैंक के सामने ही हमने वाहन में पैसे रखे थे और सीधे ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे थे. इसके बाद पैसे लेने आए तो वह देखा कि एक्टिवा की डिग्गी से पैसे गायब थे. टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि जहां जहां किसान गए थे वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्दी आरोपियों का पता लगाया जाएगा.

(Narmadapuram Loot Case) (Thieves Stolen Cash from Farmers Activa) (Loot Case Increase in Pipariya Narmadapuram)

Last Updated : Oct 13, 2022, 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.