नर्मदापुरम। जिले के माखन नगर थाना क्षेत्र के सामौन गांव में डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. कार में सवार दो पुलिसकर्मी समेत 3 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया. पुलिसकर्मी माखननगर थाने में पदस्थ है. शासकीय गोपनीय कार्य से प्राइवेट कार से दोनों पुलिसकर्मी नसीराबाद की ओर जा रहे थे. सामौन गांव के पास डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसमें पुलिसकर्मी आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया और एक अन्य विकेश कीर घायल हो गए.
पुलिस कर्मियों की कार को डंपर ने मारी टक्कर: वहीं सूचना मिलते ही माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन समेत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल लेकर आए. चोटे गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस से उन्हें नर्मदापुरम लेकर आए. जहां नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में जगजीत सिंह ने दम तोड़ दिया. पुलिसकर्मी की मौत की सूचना से पुलिस परिवार में शोक की लहर छा गई. साथी पुलिसकर्मी और परिजन, दोस्त अस्पताल पहुंचे. पुलिसकर्मी के शव काे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घायल नरेंद्र भदौरिया और विकेश का इलाज जारी है. जबकि आरक्षक नरेंद्र भदौरिया का पैर फैक्चर हुआ है.
एक पुलिसकर्मी की मौत, 2 घायल: एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया "माखननगर थाने में पदस्थ आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया रविवार रात करीब 11 बजे गोपनीय कार्य से प्राइवेट कार से नसीराबाद की तरफ जा रहे थे. समाेन गांव के पास कार डंपर में टकरा गई. जिससे कार में बैठे जगजीत सिंह, नरेंद्र भदौरिया व विकेश घायल हो गए. तीनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालत नाजुक होने से एम्बुलेंस से नर्मदापुरम की अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान जगजीत सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. टक्कर मारने वाले डंपर को जब्त कर लिया है."
अनुकंपा नियुक्ति से भर्ती हुआ था जगजीत: बता दें आरक्षक जगजीत सिंह के पिता पुलिसकर्मी विभाग में ही थे. पिता की मृत्यु के बाद जगजीत सिंह को अनुकंपा मिली. करीब एक-डेढ़ साल से माखननगर थाने में ही आरक्षक जगजीत सिंह ड्यूटी कर रहा था.