नर्मदापुरम। सोमवार की शाम इटारसी पुलिस ने भोपाल के गांजा तस्करों का खुलासा किया है. ओडिशा से भोपाल ले जा रहे गांजे की बड़ी खेप इटारसी पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बताया कि "मुखबिर की सूचना पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 42 किलो गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत 4 लाख 20 हजार बताई जा रही है."
एमपी से गांजा तस्कर गिरफ्तार: पिछले कुछ दिनों से इटारसी पुलिस को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि भोपाल के कुछ गांजा तस्कर इटारसी होकर ओडिशा से गांजा तस्करी करते हैं. सूचना पर एसपी, एएसपी नर्मदापुरम के निर्देशन पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान इटारसी के मार्गदर्शन में टीआई रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की. सूचना पर भोपाल के 5 गांजा तस्कर को एक बड़ी खेप के साथ पकड़ा. आरोपी ओडिशा से ट्रेन के जरिए इटारसी आए इसके बाद वे बस से भोपाल जाने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही ओवर ब्रिज तिराहा इटारसी की ओर जा रहे तस्करों को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया.
बैग में भरा था गांजा: पांचों आरोपियों ने पदार्थ गांजा खरीदकर 2-2 किलो के कुल 21 पैकेट बनाकर 5 बैग में भरे थे. सभी आरोपियों ने एक-एक बैग अपने पीठ पर लाद लिया था. इसके बाद तस्कर ओडिशा से ट्रेन से नागपुर के लिए निकले और फिर यहां से बस से भोपाल जाने के लिए निकले थे. इस दौरान इटारसी में बस स्टैंड पर पुलिस की चैकिंग के डर से पुरानी इटारसी में उतकर वे भागने की कोशिश में थे तभी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.