होशंगाबाद। जिले में तवा डैम और बरगी डैम के गेट खोल दिए गए. जिसके कारण नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. घाटों और नदियों के पास जाने से लोगों को मना किया गया है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
तवा नदी पर बने तवा डैम के 11 गेटों को खोल दिया गया था. जिसके बाद से तवा नदी का पानी नर्मदा नदी में पहुंच गया और अचानक से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया. इस दौरान प्रशासन भी अलर्ट पर है. वहीं डूब में आने वाली प्रभावित क्षेत्रों पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.