ETV Bharat / state

पचमढ़ी आने वाले सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब लेजर बीम के स्वैग से होगा पर्यटकों स्वागत - multimedia laser show pachmarhi

पचमढ़ी में मल्‍टीमीडिया के जरिए लेजर शो इंस्टॉलेशन का काम जल्द शुरु होने जा रहा है. इस वजह से अब पर्यटक शाम के समय भी यहां घूम फिर सकते हैं और लेजर शो का जमकर आनंद उठा सकते हैं. इस शो को देखने के लिए पर्यटक को प्रति व्यक्ति 120 रुपए खर्च करना होगा.

Laser show in Pachmarhi
पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:15 PM IST

होशंगाबाद। पचमढ़ी घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां उन्हें नया रोमांच देखने को मिलेगा. मध्‍य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी में मल्‍टीमीडिया और लेजर शो की शुरुआत करने जा रहा है. पर्यटकों को लुभाने के मकसद से यह एक और आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 120 रुपए खर्च करना होगा. इसमें 5 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. यह लेजर शो करीब 30 मिनट का रहेगा. (Laser show in Pachmarhi)

पचमढ़ी में लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र
Laser show become center of attraction in Pachmarhi
पचमढ़ी का लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र

लेजर शो के जरिए पचमढ़ी का दिखेगा इतिहास

मध्‍य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्‍वनाथन ने बताया कि इस मल्‍टीमीडिया और लेजर शो के तहत 3D प्रोजेक्‍शन, मैपिंग, लाइटिंग और स्‍पेशल साउंड इफेक्‍ट से पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ी रोचक कथाओं की प्रस्तुति दी जाएगी. 3D एनिमेशन कंटेंट के जरिए पचमढ़ी के इतिहास और उसके महत्‍व को सामने लाया जाएगा. इसकी स्क्रिप्‍ट अवधेश वर्मा ने बनाई है. वाॅइस ओवर शम्‍मी नारंग और रिद्धिमा बग्‍गा के साथ संगीत सुधीर संजय रिखारी ने दिया है.

Multimedia and laser show in pachmarhi
पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर
Laser show in Pachmarhi
पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर

सैकड़ो की संख्या में पचमढ़ी पहुंचे पर्यटक, धूपगढ़ पहुंचकर सूर्योदय का लिया आनंद

इस कारण यह बनाया गया
विश्‍वनाथन ने बताया कि पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को सूर्यास्त के बाद मनोरंजन और समय व्यतीत करने के लिए कोई स्थान नहीं था. इसी वजह से पर्यटकों के लिए अब यहां पर सूर्यास्त होने के बाद रोजाना शाम को मल्‍टीमीडिया और लेजर शो देखने को मिलेगा. शो में आने वाले लोगों का स्‍वागत गुलाब का फूल देकर किया जाएगा. हर दिन पहले शो की शुरूआत शाम 7 बजे से होगी जो 7.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरा शो 7.45 बजे से 8.15 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही इस लेजर शो के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा.

Multimedia and laser show in pachmarhi
पचमढ़ी का लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र

होशंगाबाद। पचमढ़ी घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां उन्हें नया रोमांच देखने को मिलेगा. मध्‍य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी में मल्‍टीमीडिया और लेजर शो की शुरुआत करने जा रहा है. पर्यटकों को लुभाने के मकसद से यह एक और आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 120 रुपए खर्च करना होगा. इसमें 5 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा. यह लेजर शो करीब 30 मिनट का रहेगा. (Laser show in Pachmarhi)

पचमढ़ी में लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र
Laser show become center of attraction in Pachmarhi
पचमढ़ी का लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र

लेजर शो के जरिए पचमढ़ी का दिखेगा इतिहास

मध्‍य प्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्‍वनाथन ने बताया कि इस मल्‍टीमीडिया और लेजर शो के तहत 3D प्रोजेक्‍शन, मैपिंग, लाइटिंग और स्‍पेशल साउंड इफेक्‍ट से पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ी रोचक कथाओं की प्रस्तुति दी जाएगी. 3D एनिमेशन कंटेंट के जरिए पचमढ़ी के इतिहास और उसके महत्‍व को सामने लाया जाएगा. इसकी स्क्रिप्‍ट अवधेश वर्मा ने बनाई है. वाॅइस ओवर शम्‍मी नारंग और रिद्धिमा बग्‍गा के साथ संगीत सुधीर संजय रिखारी ने दिया है.

Multimedia and laser show in pachmarhi
पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर
Laser show in Pachmarhi
पचमढ़ी में लेजर शो की तस्वीर

सैकड़ो की संख्या में पचमढ़ी पहुंचे पर्यटक, धूपगढ़ पहुंचकर सूर्योदय का लिया आनंद

इस कारण यह बनाया गया
विश्‍वनाथन ने बताया कि पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को सूर्यास्त के बाद मनोरंजन और समय व्यतीत करने के लिए कोई स्थान नहीं था. इसी वजह से पर्यटकों के लिए अब यहां पर सूर्यास्त होने के बाद रोजाना शाम को मल्‍टीमीडिया और लेजर शो देखने को मिलेगा. शो में आने वाले लोगों का स्‍वागत गुलाब का फूल देकर किया जाएगा. हर दिन पहले शो की शुरूआत शाम 7 बजे से होगी जो 7.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरा शो 7.45 बजे से 8.15 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही इस लेजर शो के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा.

Multimedia and laser show in pachmarhi
पचमढ़ी का लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.