Surya Grahan 2022 Effect: मंगलवार 25 अक्टूबर को खंडग्रास यानी आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा के मुताबिक, इस बार ग्रहण का प्रभाव ज्यादा रहेगा जिसके कारण चंद्रमा का काफी हिस्सा ढक जाएगा, भारत में सूर्य ग्रहण की शुरुआत शाम 04:40 से 05:26 तक देखा जा सकेगा. इस ग्रहण का कई राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. राजनीति एवं व्यापार मे उथल-पुथल होगी. सीक्रेट, गुप्त विभाग में काफी उथल-पुथल होगी. हालांकि, जिन जगहों पर सूर्यास्त पहले होगा, वहां मोक्ष काल पहले ही खत्म हो जाएगा. इस सूर्य ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. (Surya Grahan Impact on Rashi) (solar eclipse 2022) (solar eclipse effects)
ग्रहण की समय अवधि:
- आज के दिन मंदिर के पाठ बंद रहेंगे.
- गर्भवती महिला ग्रहण के समय के दौरान घर से बाहर ना निकले.
- भारतीय समय मध्य प्रदेश के उज्जैन के अनुसार यह सूर्य ग्रहण शाम 04:40 से 05:26 तक देखा जा सकेगा.
- सूतक 12 घंटे पहले प्रातः 04:40 से लग जाएगा. इसका मोक्ष काल शाम 05:30 तक होगा.
ग्रहण का शुभ फल:
मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, कन्या, कुंभ राशि सामान फलदाई रहेंगी.
वृषभ, धनु, मकर राशि शुभ फलदाई रहेंगे.
ग्रहण का अशुभ फल:
तुला, वृश्चिक, मीन राशि अशुभ फल रहेगी.
इस काम को करने वाले जातक रहें सावधान: यह ग्रहण चित्रा नक्षत्र में पड़ रहा है, इसलिए कन्या और तुला राशि में इसका खास तौर पर प्रभाव पड़ेगा. सूर्य ग्रहण से गायक संगीतकार और राजनेताओं के लिए अशुभ प्रभाव रहेगा. इसके अलावा इन राशियों के लिए ग्रहण शुभ अशुभ और मित्र फल देने वाला होगा.
सूर्य ग्रहण के दिन क्या करें और क्या ना करें: ग्रहण के दिन पृथ्वी पर आवश्यक रूप से प्रभाव पड़ते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता है. इसी वजह से इसे धर्म से जोड़ा गया है. ग्रहण के समय पर हमें कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. ग्रहण के समय मूर्तियों को स्पष्ट नहीं करना चाहिए और मूर्तियों को पर्दा लगा देना चाहिए. ग्रहण के समय खाना खाने से नुकसान हो सकता है. ग्रहण के दिन तेल मालिश नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. एक तो ग्रहण के दर्शन नहीं करना चाहिए और सब्जी फल नहीं काटना चाहिए. साथ ही सिलाई मशीन का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर गर्भवती महिला ऐसा करती हैं तो जन्म लेने वाली संतान के लिए परेशानी हो सकती है.