ETV Bharat / state

MP Rainfall एमपी में भारी बारिश से उफनी नदियां, तवा, बरगी और जोहिला डैम के गेट खोले गए - तवा डैम के 13 गेट खुले

मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. डैम में भी पानी लबालब भर गया है, जिसकी वजह से तवा बांध से सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. Madhya Pradesh Heavy Rain, Johila Dam gates open, Tawa Dam 13 gates Open

Madhya Pradesh Heavy Rain
मध्यप्रदेश भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 6:02 PM IST

शहडोल/नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट कई जिलों के लिए जारी हुआ है. भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. डैम में पानी से लबालब हैं, जिसकी वजह से बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं. (Madhya Pradesh Heavy Rain)

मध्यप्रदेश भारी बारिश

जोहिला डैम के गेट खुले: उमरिया के पाली के मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बने जोहिला डैम में भारी बारिश का असर देखने को मिला. जोहिला डैम के दो गेट खोले गए. डैम के गेट खुलने से पर्यटकों को बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला. इस रोमांचक दृश्य को देखने के लिए पर्यटक काफी संख्या में मौके पर पहुंच रहे हैं. शहडोल संभाग में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है. (Johila Dam gates open)

Traffic disrupted on Sukhtwa river
सुखतवा नदी पर आवागमन बाधित

Tawa Dam Gates Opened: तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

सुखतवा नदी पर आवागमन बाधित: नर्मदापुरम में लगातार बारिश होने की वजह से सुखतवा नदी के पुल पर बारिश का पानी आ गया है. इसी वजह से भोपाल बैतूल नेशनल हाईवे बंद किया गया था. केसला के थाना प्रभारी गौरव सिंह बघेल ने बताया कि पुल पर पानी आ जाने से पुल से आवागमन रोक दिया था. लगातार हो रही बारिश से इटारसी की मेहरागांव नदी के पुल के ऊपर भी पानी आ जाने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

तवा डैम के 13 गेट खुले: भारी बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. सोमवार सुबह 6:30 बजे तवा डैम के 13 गेट 10-10 फीट ऊंचाई तक खोले गए. तवा डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से नर्मदा नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. डैम से 197678 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में डैम का जलस्तर 1159.60 फीट है.(Tawa Dam 13 gates Open)

शहडोल/नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट कई जिलों के लिए जारी हुआ है. भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. डैम में पानी से लबालब हैं, जिसकी वजह से बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं. (Madhya Pradesh Heavy Rain)

मध्यप्रदेश भारी बारिश

जोहिला डैम के गेट खुले: उमरिया के पाली के मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में बने जोहिला डैम में भारी बारिश का असर देखने को मिला. जोहिला डैम के दो गेट खोले गए. डैम के गेट खुलने से पर्यटकों को बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला. इस रोमांचक दृश्य को देखने के लिए पर्यटक काफी संख्या में मौके पर पहुंच रहे हैं. शहडोल संभाग में पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है. (Johila Dam gates open)

Traffic disrupted on Sukhtwa river
सुखतवा नदी पर आवागमन बाधित

Tawa Dam Gates Opened: तवा डैम के सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोले गए, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी

सुखतवा नदी पर आवागमन बाधित: नर्मदापुरम में लगातार बारिश होने की वजह से सुखतवा नदी के पुल पर बारिश का पानी आ गया है. इसी वजह से भोपाल बैतूल नेशनल हाईवे बंद किया गया था. केसला के थाना प्रभारी गौरव सिंह बघेल ने बताया कि पुल पर पानी आ जाने से पुल से आवागमन रोक दिया था. लगातार हो रही बारिश से इटारसी की मेहरागांव नदी के पुल के ऊपर भी पानी आ जाने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

तवा डैम के 13 गेट खुले: भारी बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. सोमवार सुबह 6:30 बजे तवा डैम के 13 गेट 10-10 फीट ऊंचाई तक खोले गए. तवा डैम से पानी छोड़े जाने की वजह से नर्मदा नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. डैम से 197678 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वर्तमान में डैम का जलस्तर 1159.60 फीट है.(Tawa Dam 13 gates Open)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.