ETV Bharat / state

MP Grain Storage Scam: समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बाद वेयर हाउस में हेराफेरी, कृषि मंत्री ने दिए घोटालेबाजों पर FIR के निर्देश - नर्मदापुरम घोटालेबाजों पर FIR के निर्देश

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर में समर्थन मूल्य पर हुई मूंग खरीदी के बाद वेयर हाउस में हेरफेर किए जाने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर यहां के अधिकारी जांच कर ही रहे थे कि, कृषि मंत्री कमल पटेल को हेराफेरी की भनक लग गई. जानकारी मिलने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को घोटालेबाजों पर एफआईआर किए जाने के निर्देश दिए हैं. (MP Grain Storage Scam) (Narmadapuram moong Ghotala)(Narmadapuram moong Scam) (Narmadapuram Ritu and Satyam Ware House)

MP Grain Storage Scam
मूंग खरीदी के बाद वेयर हाउस में हेराफेरी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 12:52 PM IST

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बाद की हेराफेरी के मामले को लेकर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, सोहागपुर के ऋतु एवं सत्यम वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. साथ ही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी बंद होने के बाद वेयर हाउस (Narmadapuram Ritu and Satyam Ware House) का ताला खुलने पर वेयर हाउस के मालिक, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन मैनेजर तथा समिति प्रबंधक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए. (MP Grain Storage Scam) (Narmadapuram moong Ghotala) (Narmadapuram moong Scam)

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बाद वेयर हाउस में हेराफेरी

खरीदी बंद होने के बाद मूंग शिफ्ट: दरअसल, सोहागपुर में ऋतु एवं सत्यम वेयर हाउस में मूंग खरीदी बंद होने के 12 दिन बाद भी वेयर हाउस खोलकर सड़ी मूंग मिलाए जाले की जानकारी सामने आई थी. मामले में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मौके से 391 बोरी अमानक मूंग जब्त की थी. मामले में प्रशासन की टीम ने पंचनामा बनाकर नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को भेजा था. कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम मनोज ठाकुर के साथ प्रशासन की टीम वेयर हाउस पहुंची जहां खरीदी बंद होने के बाद वेयर हाउस में अमानक सड़ी मूंग शिफ्ट की जा रही थी.मामले में अब मंत्री पटेल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि, इस मामले में किसी भी प्रकार के दबाव में आकर आरोपियों को बख्शा नहीं जाए.

Heavy rain Bundelkhand बुंदेलखंड में भारी बारिश से उड़द व मूंग की फसलें तबाह, किसानों पर फिर संकट, सर्वे के आदेश

अधिकारियों ने पाई गड़बड़ी: इस मूंग घोटाले के मामले में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीएम मनोज ठाकुर के साथ सोहागपुर एसडीएम अखिल राठौड़, नायब तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव और कृषि विस्तार अधिकारी पीडी जाटव ने मामले में उप समिति प्रबंधक, वेयरहाउस के मैनेजर, चौकीदार, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी और बेयर हाउस के मालिक बयान दर्ज किया. इसमें एडीएम के सवालों पर सभी गोलमोल जवाब देते नजर आए. मामले में टीम ने प्रतिवेदन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सौंपा है.(MP Grain Storage Scam) (Narmadapuram Moog Ghotala (Narmadapuram Moog Scam) (Narmadapuram Ritu and Satyam Ware House)

नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बाद की हेराफेरी के मामले को लेकर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, सोहागपुर के ऋतु एवं सत्यम वेयर हाउस को ब्लैक लिस्टेड किया जाए. साथ ही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी बंद होने के बाद वेयर हाउस (Narmadapuram Ritu and Satyam Ware House) का ताला खुलने पर वेयर हाउस के मालिक, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन मैनेजर तथा समिति प्रबंधक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए. (MP Grain Storage Scam) (Narmadapuram moong Ghotala) (Narmadapuram moong Scam)

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बाद वेयर हाउस में हेराफेरी

खरीदी बंद होने के बाद मूंग शिफ्ट: दरअसल, सोहागपुर में ऋतु एवं सत्यम वेयर हाउस में मूंग खरीदी बंद होने के 12 दिन बाद भी वेयर हाउस खोलकर सड़ी मूंग मिलाए जाले की जानकारी सामने आई थी. मामले में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मौके से 391 बोरी अमानक मूंग जब्त की थी. मामले में प्रशासन की टीम ने पंचनामा बनाकर नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को भेजा था. कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम मनोज ठाकुर के साथ प्रशासन की टीम वेयर हाउस पहुंची जहां खरीदी बंद होने के बाद वेयर हाउस में अमानक सड़ी मूंग शिफ्ट की जा रही थी.मामले में अब मंत्री पटेल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि, इस मामले में किसी भी प्रकार के दबाव में आकर आरोपियों को बख्शा नहीं जाए.

Heavy rain Bundelkhand बुंदेलखंड में भारी बारिश से उड़द व मूंग की फसलें तबाह, किसानों पर फिर संकट, सर्वे के आदेश

अधिकारियों ने पाई गड़बड़ी: इस मूंग घोटाले के मामले में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडीएम मनोज ठाकुर के साथ सोहागपुर एसडीएम अखिल राठौड़, नायब तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव और कृषि विस्तार अधिकारी पीडी जाटव ने मामले में उप समिति प्रबंधक, वेयरहाउस के मैनेजर, चौकीदार, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अधिकारी और बेयर हाउस के मालिक बयान दर्ज किया. इसमें एडीएम के सवालों पर सभी गोलमोल जवाब देते नजर आए. मामले में टीम ने प्रतिवेदन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सौंपा है.(MP Grain Storage Scam) (Narmadapuram Moog Ghotala (Narmadapuram Moog Scam) (Narmadapuram Ritu and Satyam Ware House)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.