नर्मदापुरम। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए नर्मदापुरम पहुंचीं. माखननगर में भाजपा के पक्ष में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मंच से राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि जिसने हमारे आराध्य का अपमान किया, उसके पक्ष में वोट जाएगा क्या ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राम भक्तों का मजाक उड़ाया है. अब मंदिर भी बन चुका है और 22 जनवरी को इसका उद्घाटन भी होना है. Smriti Irani target Gandhi Family
कांग्रेस को जनता देगी जवाब : मीडिया से चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला बोला. नीतीश कुमार के बयान पर उनके साथी सहयोगी भी ठहाका लगा रहे थे. कांग्रेस का यह गठबंधन और कांग्रेस महिला के सम्मान में बोल भी नहीं पाती. ऐसी कांग्रेस को मध्य प्रदेश की जनता जरूर जवाब देगी. नीतीश कुमार का अभद्र बयान इस बात का संकेत हैं कि कांग्रेस नीत गठबंधन के क्या संस्कार हैं. Smriti Irani target Gandhi Family
विपक्षी नेता खामोश क्यों : उन्होंने कहा कि गांधी खानदान की नीतीश कुमार की अभद्र टिप्पणी पर चुप्पी साधना, इस बात का संकेत है कि वे लोग इस बयान का समर्थन करते हैं. नीतीश कुमार के सहयोगी भी सभा में हंस रहे थे. ठहाके लगा रहे थे. गठबंधन का कोई नेता महिला के सम्मान में नहीं बोल पाता है. महिला के सम्मान को जब चुनौती दी जाती है तो इनके नेता चुप्पी साध लेते हैं. ऐसे गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को अब मध्य प्रदेश की धरती पर जनता को बताना पड़ेगा कि सत्ता का मोह इतना है कि महिला पर अभद्र टिप्पणी भी गांधी परिवार खामोश है. Smriti Irani target Gandhi Family
हर गरीब के घर पहुंचेगा राशन : इटारसी में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हर गरीब के घर तक राशन पहुंचाएंगे. हर बहन के खाते में पैसा पहुंचाएंगे. हर गरीब के बच्चों को साइकिल और गणेश दिलवाएंगे. इटारसी के आरएमएस चौराहे पर स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. Smriti Irani target Gandhi Family