ETV Bharat / state

मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, C&W क्लब ने मारी बाजी

इटारसी स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम सीएंडडब्ल्यू क्लब और उपविजेता भारतीय क्लब रही. इस दौरान इलाके के काफी सीनियर और जूनियर खिलाड़ी मैदान पर उपस्थित रहे.

Monsoon cup side hockey tournament
मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:00 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजेता टीम सीएंडडब्ल्यू क्लब और उपविजेता भारतीय क्लब रही. खेल को प्रोत्साहन देने के लिए यह अनूठा प्रयोग शुरु किया है, जिसके अंतर्गत हर रविवार को एक दिवसीय लीग मैच खेले जा रहे हैं.

Monsoon cup side hockey tournament
मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता

रविवार को हुए मुकाबलों में स्थानीय खिलाड़ियों की छह टीमें खेलीं. हॉकी के मैदान पर दर्शकों का प्रवेश तो प्रतिबंधित था, लेकिन खिलाड़ियों ने ही खेल रही टीमों का जमकर उत्साहवर्धन किया. गांधी मैदान पर जहां कलात्मक हॉकी देखने को मिली तो पुराने अनुभव के भी दीदार हुए. कई वर्ष पूर्व हॉकी छोड़ चुके सीनियर्स ने भी हॉकी स्टिक थाम रखी थी. पहला मैच भारतीय क्लब और सीएंडडब्ल्यू क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सीएंडडब्ल्यू 2-1 से विजेता रही. फाइनल मैच भी इन्हीं दोनों के बीच हुआ और दूसरी बार सीएंडडब्ल्यू की टीम ही विजेता रही. लीग मुकाबले में दूसरा मैच अंटा टोली क्लब और चियर्स के बीच हुआ, जिसमें चियर्स ने 3-0 से जीत हासिल की. तीसरा मैच अमर ज्योति क्लब को हराकर चियर्स क्लब ने जीता. चौथे मैच में फ्रेन्ड्स क्लब और चियर्स क्लब के बीच 2-2 की बराबरी रही. पांचवे मैच में अमर ज्योति क्लब ने सीएंडडब्ल्यू क्लब को हराया और अंतिम लीग मैच में अंटा टोली ने फ्रेन्ड्स क्लब को 3-2 से हराया.

Monsoon cup side hockey tournament
मैदान में खिलाड़ी

ये रहे मौजूद

सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मैच चियर्स क्लब को हराकर सीएंडडब्ल्यू क्लब ने फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरा मैच अंटा टोली से 3-0 से जीतकर भारतीय क्लब ने फाइनल की टिकट पक्की की. फाइनल मुकाबले में बाजी सीएंडडब्ल्यू के हाथ 5-0 से लगी. मैच में बतौर अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, राकेश जाधव, अवध पाण्डेय, वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील बत्रा, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, इदरीश खान, सर्वजीत सिंह सैनी, गुरमुख सैनी, कुलभूषण मिश्रा, अजय सिंह राजपूत, सीनियर खिलाड़ी दीपक जेम्स, अरुण रॉबर्ट, जयराज सिंह भानू, कन्हैया गुरयानी, दीप सिंह ठाकुर, रीतेश श्रीवास, शफीक, साजिद मलिक, राजू हरदुआ, आरिफ खान सहित अनेक जूनियर और सीनियर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजेता टीम सीएंडडब्ल्यू क्लब और उपविजेता भारतीय क्लब रही. खेल को प्रोत्साहन देने के लिए यह अनूठा प्रयोग शुरु किया है, जिसके अंतर्गत हर रविवार को एक दिवसीय लीग मैच खेले जा रहे हैं.

Monsoon cup side hockey tournament
मानसून कप साइड हॉकी प्रतियोगिता

रविवार को हुए मुकाबलों में स्थानीय खिलाड़ियों की छह टीमें खेलीं. हॉकी के मैदान पर दर्शकों का प्रवेश तो प्रतिबंधित था, लेकिन खिलाड़ियों ने ही खेल रही टीमों का जमकर उत्साहवर्धन किया. गांधी मैदान पर जहां कलात्मक हॉकी देखने को मिली तो पुराने अनुभव के भी दीदार हुए. कई वर्ष पूर्व हॉकी छोड़ चुके सीनियर्स ने भी हॉकी स्टिक थाम रखी थी. पहला मैच भारतीय क्लब और सीएंडडब्ल्यू क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सीएंडडब्ल्यू 2-1 से विजेता रही. फाइनल मैच भी इन्हीं दोनों के बीच हुआ और दूसरी बार सीएंडडब्ल्यू की टीम ही विजेता रही. लीग मुकाबले में दूसरा मैच अंटा टोली क्लब और चियर्स के बीच हुआ, जिसमें चियर्स ने 3-0 से जीत हासिल की. तीसरा मैच अमर ज्योति क्लब को हराकर चियर्स क्लब ने जीता. चौथे मैच में फ्रेन्ड्स क्लब और चियर्स क्लब के बीच 2-2 की बराबरी रही. पांचवे मैच में अमर ज्योति क्लब ने सीएंडडब्ल्यू क्लब को हराया और अंतिम लीग मैच में अंटा टोली ने फ्रेन्ड्स क्लब को 3-2 से हराया.

Monsoon cup side hockey tournament
मैदान में खिलाड़ी

ये रहे मौजूद

सेमीफाइनल मुकाबले में पहला मैच चियर्स क्लब को हराकर सीएंडडब्ल्यू क्लब ने फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरा मैच अंटा टोली से 3-0 से जीतकर भारतीय क्लब ने फाइनल की टिकट पक्की की. फाइनल मुकाबले में बाजी सीएंडडब्ल्यू के हाथ 5-0 से लगी. मैच में बतौर अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, हरप्रीत सिंह छाबड़ा, राकेश जाधव, अवध पाण्डेय, वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील बत्रा, मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, इदरीश खान, सर्वजीत सिंह सैनी, गुरमुख सैनी, कुलभूषण मिश्रा, अजय सिंह राजपूत, सीनियर खिलाड़ी दीपक जेम्स, अरुण रॉबर्ट, जयराज सिंह भानू, कन्हैया गुरयानी, दीप सिंह ठाकुर, रीतेश श्रीवास, शफीक, साजिद मलिक, राजू हरदुआ, आरिफ खान सहित अनेक जूनियर और सीनियर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.