होशंगाबाद। संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को भारी सुरक्षा के साथ इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वो पुष्पक एक्सप्रेस से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. मोहन भागवत के इटारसी आने की सूचना मिलते ही सुरक्षा में लगे सभी लोग सक्रिय हो गए. जैसे ही उनका काफिला इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचा, उन्हें मीडिया से दूर रखा गया. हालांकि उनके इस दौरे की बहुत कम ही लोगों को जानकारी थी. 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा, जिसमें मोहन भागवत शामिल होने के लिए जा रहे हैं.
भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसकी तैयारियां भव्य रूप में की गई हैं. इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.