होशंगाबाद। सीएम और मंत्रियों के बाद में अब मध्य प्रदेश में विधायक भी एक्शन में आ गए हैं. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा सीट के विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका की व्यवस्था का जायजा लिया. विधायक सिवनी मालवा के वार्ड नंबर 10 में भूमि पूजन कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे. रास्ते में नगर पालिका कार्यालय देख वे निरिक्षण करने पहुंचे. विधायक को देखते ही ऑफिस में हडकंप मच गया.
निरिक्षण के दौरान नगर पालिका में ज्यादातर कर्मचारी तो मौजूद थे. लेकिन कुछ कर्मचारी नदारद मिले. कर्मचारी समय पर कार्यालय आ रहे हैं या नहीं, इसे देखने के लिए विधायक ने CMO कक्ष में पहुंचने के बाद सभी कर्मचारियों की क्लास लगाई. सभी कर्मचारी और अधिकारीयों की एक बार फिर से हाजिरी ली गई. जो लोग अनुपस्थित मिले, उनके लिए चेतावनी देते हुए विधायक ने कहा कि समय है, सुधर जाएं वरना अगली बार बक्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- चंबल के बीहड़ों में दो इनामी डकैत, मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस अलर्ट
विधायक ने सभी कर्मचारी और अधिकारीयों से उनके काम के बारे में भी जानकारी ली, जिससे पता चल सके की कौन कर्मचारी अधिकारी क्या काम करता है. नगर पालिका की लचर व्यवस्था को देखते हुए विधायक ने CMO को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी कर्मचारी और अधिकारियों को सुधरने की हिदायत दी है.