होशंगाबाद। कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे किसान आंदोलन को लेकर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि किसानों को आंदोलन बंद करना चाहिए. विधायक ने कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर भी निशाना साधा.
विधायक ने कहा कि पहले आंदोलनकारी कहते थे कि सरकार हमसे बात करे, लेकिन सरकार बात नहीं करती थी. यहां उल्टा ही हो रहा है, सरकार आंदोलनकारियों से बात करने को तैयार है, लेकिन आंदोलनकारी कहते हैं पहले कानून वापस लो. विधायक सीताशरण शर्मा ने कहा कि आंदोलन के पीछे कांग्रेस और वामपथ पार्टियों का हाथ है.
आज जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों व ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम शिवराज के उद्बोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में किसान हितग्राहियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा व सुना गया. किसान हितेषी नए कृषि कानूनों के बारे में किसान भाइयों को विस्तार से जानकारी दी गई.
बता दें रायसेन में आयोजित किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने 35 लाख 50 हजार किसानों को खरीफ 2020 में हुई फसल क्षति की 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में अंतरित की गई.