होशंगाबाद। बुरहानपुर जिले का रहने वाला दिव्यांग मिट्ठू इटारसी में भीख मांगकर अपना गुजारा करने पर मजबूर है. मिट्ठू ने प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है, फिलहाल उसे सरकार की तरफ से तीन सौ रुपए महीने की पेंशन मिल रही है, जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है.
दिव्यांग मिट्ठू बुरहानपुर जिले का रहने वाला है. तीस वर्षीय मिट्ठू को बचपन से ही गंभीर बीमारी से ग्रसित है. जिसके चलते उसका शरीर नहीं बढ़ सका. छोटे-छोटे हाथ और पैर है, वो मुश्किल से 2 से ढाई फीट का है. गरीबी की वजह से वो भीख मांग कर अपने परिवार का पेट पाल रहा है. मिट्टू ने कहा कि सरकार उसे लोन दे दे तो बो अपनी छोटी दुकान खोलकर गुजारा कर सकता है. फिलहाल मिट्ठू प्रदेश सरकार से मदद की आस लगाए हुए है.