होशंगाबाद। देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको देखते हुए देश के कई हिस्सों में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को जिले के इटारसी में सभी व्यापारी संगठनों के व्यापारियों ने शहर में लॉकडाउन की संभावना पर असहमत होते हुए प्रशासन से अपील की शहर में लॉकडाउन नहीं किया जाये. इस संबंध में व्यापारी संगठनों की ओर से प्रतिनिधियों संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन सौंपा है.
वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी ने लॉकडाउन के संबंध में मेसेज के द्वारा कहा है कि अभी लॉकडाउन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क और अन्य नियमों का पालन करें. बैठक में सभी संगठनों के व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे.
बता दें कि होशंगाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 53 है, जिसमें से 10 कोरोना एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 39 दर्ज किया गया है, अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 4 दर्ज की गई है.