होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ ने इटारसी में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पूनम साहू को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है. इस दौरान भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने बताया कि सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते किसानों के गेहूं पंजीयन के कार्य रोक दिए गए हैं, जिससे किसान परेशान है. किसानों की समस्या खत्म करने के लिए पंजीयन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को असुविधा न हो. किसानों का पंजीयन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हो सके.
इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि गेहूं उपार्जन के पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए. क्योंकि अभी तक लगभग 15 प्रतिशत किसानों के पंजीयन कार्य ही हो पाए हैं. इसके अलावा रबी फसल सिंचाई हेतु नहर के पानी की अंतिम तिथि को भी बढ़ाना चाहिए. वहीं इटारसी तहसील के अंतर्गत जंगली जानवरों द्वारा किसानों के खेतों में फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाया गया है. जिसके लिए शीघ्रता से वन विभाग एवं प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा सर्वे कार्य करे और जानवरों से हो रहे नुकसान से खेत को सुरक्षित रखे.
भारतीय किसान संघ नें शीघ्रता से समस्त मांगों के निराकरण की मांग की है तथा उग्र आंदोलन करनें की चेतावनी भी दी है. ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, जिला प्रवक्ता रजत दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.