ETV Bharat / state

पितृपक्ष पर की गई मसखरा गणेश की स्थापना, दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

जिले के इटारसी में पितृपक्ष के अवसर पर हनुमान मंदिर में मसखरा गणेश की स्थापना की गई. जिनके दर्शन करने दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं.

पितृपक्ष पर की गई मसखरा गणेश की स्थापना
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 12:13 PM IST

होशंगाबाद। जिलें में पितृपक्ष पर लोग श्राद्ध और पूजा अर्चना के माध्यम से बुजुर्गों को याद कर रहे है. तो वहीं दूसरी ओर जिले के इटारसी में हर साल की तरह पितरों की शांति के लिए हनुमान मंदिर में मसखरा गणेश की स्थापना की गई है. जिनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं.

पितृपक्ष पर की गई मसखरा गणेश की स्थापना


लगभग 60 सालों से हर साल पितृपक्ष पर भक्त 16 दिनों तक मसखरा गणेश की स्थापना करते हैं. जिसमें सुबह शाम भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना करने भक्तों का सैलाब उमड़ता है, लोगों की मान्यता है कि मसखरा गणेश की पूजन से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. मसखरा गणेश के दर्शन को इन 16 दिनों में भक्तों का तांता लगा रहता है.

होशंगाबाद। जिलें में पितृपक्ष पर लोग श्राद्ध और पूजा अर्चना के माध्यम से बुजुर्गों को याद कर रहे है. तो वहीं दूसरी ओर जिले के इटारसी में हर साल की तरह पितरों की शांति के लिए हनुमान मंदिर में मसखरा गणेश की स्थापना की गई है. जिनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं.

पितृपक्ष पर की गई मसखरा गणेश की स्थापना


लगभग 60 सालों से हर साल पितृपक्ष पर भक्त 16 दिनों तक मसखरा गणेश की स्थापना करते हैं. जिसमें सुबह शाम भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना करने भक्तों का सैलाब उमड़ता है, लोगों की मान्यता है कि मसखरा गणेश की पूजन से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. मसखरा गणेश के दर्शन को इन 16 दिनों में भक्तों का तांता लगा रहता है.

Intro:होशंगाबाद। जहां एक और पितृपक्ष में पितरों की पूजा की जाती है वही दूसरी ओर जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान मंदिर में पितरों की शांति के लिए विगत 60 सालों से पितृ पक्ष में मसखरा गणेश की स्थापना की जाती है। Body:अनंत चतुर्दशी पर मसखरा गणेश की स्थापना की जाती है। मसखरा गणेश पूरे संभाग में सिर्फ इटारसी के हनुमान मंदिर में ही बैठा ले जाते हैं। भगवान मसखरा गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ विराजे हुए हैं।
हर वर्ष पितृपक्ष के 16 दिनों तक भगवान मसखरा गणेश की स्थापना की जाती है। इस दौरान यहां पर सुबह शाम विशेष पूजा अर्चना भी की जाती है। समिति के सदस्यों ने बतलाए की यह परंपरा 60 सालों से चली आ रही है। इस दौरान शहर के और आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु मस्करा गणेश को देखने के लिए यहां आते हैं। मसखरा गणेश से जो भी भक्त अपनी मनोकामना मांगते हैं वह पूरी होती है।
बाईट
अमरीश दुबे पुजारी
बाइट
विजय गौर समिति सदस्यConclusion:पितरों की शांति के लिए 16 दिन करते हैं मसखरा गणेश की सेवा
60 सालों से चली आ रही है अनूठी परंपरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.