होशंगाबाद। जिलें में पितृपक्ष पर लोग श्राद्ध और पूजा अर्चना के माध्यम से बुजुर्गों को याद कर रहे है. तो वहीं दूसरी ओर जिले के इटारसी में हर साल की तरह पितरों की शांति के लिए हनुमान मंदिर में मसखरा गणेश की स्थापना की गई है. जिनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं.
लगभग 60 सालों से हर साल पितृपक्ष पर भक्त 16 दिनों तक मसखरा गणेश की स्थापना करते हैं. जिसमें सुबह शाम भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना करने भक्तों का सैलाब उमड़ता है, लोगों की मान्यता है कि मसखरा गणेश की पूजन से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. मसखरा गणेश के दर्शन को इन 16 दिनों में भक्तों का तांता लगा रहता है.