होशंगाबाद। जिले के परामर्शी गार्डन में जिले और आसपास के 36 जोड़ों का मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत निकाह कराए गए. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री आरिफ अकील भी शामिल हुए. इस दौरान शहर के काजी ने 36 जोड़ों के लिए एक साथ दुआ पढ़ी. वहीं मंत्री आरिफ ने सभी नव जोड़ों को जरामास, कुरान शरीफ और डिनर बुरखे उपहार में भेंट दिए.
इस निकाह में जिन जोड़ों की शादी हुई उन सभी जोड़ों को सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग की संचालित मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं इस दौरान मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि मुस्लिम भाइयों को शिक्षा की तालीम देना बहुत जरूरी है. चाहे एक समय खाने में कटौती करें लेकिन अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग मुस्लिमों को बांटने की बात करते हैं उन्हें बता दिया जाए कि जब कुर्बानी की बात आती है तो सबसे आगे मुस्लिम ही होते हैं.
कार्यक्रम में मंत्री आरिफ अकील के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, पूर्व विधायक विजय दुबे, पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, अपर कलेक्टर के डी त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे.