होशंगाबाद। प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते सभी प्रकार की देशी-विदेशी शराब की बिक्री बंद कर दी गई है. लेकिन महुआ से बनी शराब का कारोबार बढ़ने लगा है. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर ढाई सौ लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 2710 किलो महुआ लहान जब्त किया है.
जिले की आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया, कि उन्हें गेहूं उपार्जन की ड्यूटी में तैनात किया गया है. उस दौरान सिवनी मालवा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की उन्हें शिकायतें मिली थी. जिसके बाद आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार द्वारा टीम से साथ कुचबंदिया मोहल्ले में दबिश दी गई, जहां से 2710 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 250 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है.
उन्होंने बताया कि, आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, अब इन सभी के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई टीम में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फ़ौज़दार, वासुदेव आचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर सिंह निमोदा, विजय सिंह राजपूत ,आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, मनोज रघुवंशी, गोपाल सिंह रघुवंशी शामिल थे.