होशंगाबाद। इटारसी के वंदे मातरम चौराहे पर देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. जहां पर अष्टमी के दिन भारत माता की महाआरती की गई, इस दौरान महिलाएं घरों से दीपक की थाली सजाकर लाई और वंदे मातरम की विशेष पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद पूरा पंड़ाल भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा.
यहां पर बनाई गई झाकी लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां पर भारत माता के साथ भारत के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु देश के लिए फांसी पर चढ़ते हुए दिखाया गया है, जो हर देशभक्त के अंदर राष्ट्रभक्ति को जगा देती है.
पंडित जी का कहना है कि 14 साल पहले नवरात्रि के अष्टमी पर भारत माता की स्थापना की गई थी, तब से लगातार यहां पर लगातार भारत माता की प्रतिमा की स्थापना की जाती है.