होशंगाबाद। जिले में वाणिज्य कर अधिकारी राजेश मालवीय के दो ठिकानों पर बैतूल-होशंगाबाद लोकायुक्त पुलिस ने सर्च वारंट के आधार पर कार्रवाई की है. ये कार्रवाई लोकयुक्त के 7 सदस्यों द्वारा की जा रही है.
लोकायुक्त पुलिस ने राजेश मालवीय के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद लोकायुक्त न्यायलय ने शिकायत के आधार पर पुलिस को सर्च के आदेश दिए हैं. होशंगाबाद-बैतूल में राजेश के घर पर उनकी सम्पत्ति पता लगाने की कर्रवाई की गई है. राजेश वाणिज्यक विभाग में कराधान सहायक की पोस्ट पर होशंगाबाद में पदस्थ हैं.
लोकायुक्त पुलिस राजेश मालवीय के दोनों घरों और दफ्तर में सम्पत्ति पता करने में लगी हुई है. बता दें राजेश पिछले 7 साल से नौकरी में हैं. जांच के बाद ही सम्पत्ति की पूरी जानकारी मिल पाएगी.