होशंगाबाद। कोरोना कंटेनमेंट एरिया हाजी मोहल्ला के लोग बड़ी संख्या में बेरिकेड्स के पास इकट्ठे हो गए थे. सभी ने प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन कर बेरिकेड्स हटाने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट और 30 -40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. लोगों ने लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया था.
बता दें कि आज सुबह 9.30 बजे कोरोना कंटेनमेंट एरिया हाजी मोहल्ला के लोग बड़ी संख्या में बेरिकेड्स के पास इकट्ठे हो गए थे, सभी ने प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन कर बेरिकेड्स हटाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी उक्त लोगों ने बात नहीं मानी और करीब 30 मिनट तक बेरिकेड्स हटाने का दबाब बनाया.
मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ धारा 147 और 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.