होशंगाबाद। सीएए को लेकर आयोजित संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विवादित बयान दे दिया. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, महिलाओं को लज्जा की चिंता स्वयं ही करना चाहिए. जब महिलाओं को ही लज्जा की चिंता नहीं है, तो उन्हें नहीं रोका जा सकता.
दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने पर भार्गव ने कहा कि, देशद्रोहियों के साथ ही नारेबाजी करना ठीक नहीं है. जिस देश में पैसा कमा रहे हैं, उसी देश के साथ गद्दारी ठीक नहीं होती. सीएए कानून के विरोध में हुए उपद्रव पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, भारतीय संस्कृति हजारों साल पुरानी है. भारत पर मुगल समेत कई शासकों ने शासन किया है, तलवार के दम पर शासन किया है, जो कि सफल नहीं हो सके. लेकिन अब बौद्धिक रूप से प्रहार कर भारत को तोड़ने की कोशिश हो रही है. साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने पर कहा कि, मैं राजनेता हूं तो मुंबई में डांस करने पहुंच जाऊं, तो अच्छा नहीं लगेगा. उसी तरह दीपिका को जेएनयू पहुंचकर एक्टिंग नहीं करनी चाहिए.