होशंगाबाद। जिले में रसूलिया क्षेत्र के रामनगर इलाके में पुराने मकान में काम कर रहे मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई. मजदूर के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.
जिले के रामनगर क्षेत्र के एक पुराने घर में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इसी दौरान घर का छज्जा गिर गया. जिसकी चपेट में आने से मजदूर अमल पिता धन्नू यादव उम्र 46 वर्ष की मौत हो गई है.
मजदूर छिंदवाड़ा जिले का राई तहसील के ग्राम पाहोनिया का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मृतक मकान में पुरानी दीवार तोड़ने का कार्य कर रहा था, उसी दौरान हादसा हुआ. हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.