ETV Bharat / state

मिसाल से कम नहीं रहा माखनलाल चतुर्वेदी के लिए बापू का समर्पण, ईटीवी भारत पर देखिए गांधी की बाबई यात्रा - माखनलाल चतुर्वेदी के लिए बापू का समर्पण

राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी के लिए महात्मा गांधी का समर्पण किसी मिसाल से कम नहीं है. उनका ये समर्पण बाबाई यात्रा के दौरान दिखा, जब वे माखनलाल चतुर्वेदी के जन्मस्थिल बाबई पहुंचे. गांधी जी माखनलाला दादा की जन्मभूमि बाबई जाने के लिए उत्साहित थे. बापू की बाबई यात्रा पर देखिये ये रिपोर्ट...

gandi babai yatra
गांधी की बाबई यात्रा
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 7:11 PM IST

होशंगाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर पहली राष्ट्र कविता लिखने वाले कवि माखनलाल चतुर्वेदी और महात्मा गांधी का संगम अटूट रहा है. माखनलाल दादा के लिए बापू का समर्पण एक मिसाल है, जो कि तब देखने को मिला जब बापू हरिजन आंदोलन के लिए देशभर का दौरा कर रहे थे. जब गांधी इटारसी पहुंचे तो उन्होंने माखनलाला दादा की जन्मभूमि बाबई जाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन कुछ कारणवश वे वहां नहीं जा सके, लेकिन उनकी जन्मभूमि जाने के लिए वे दोबारा इटारसी आए और बाबई पहुंचे.

ईटीवी भारत पर देखिए गांधी की बाबई यात्रा

माखनलाल दादा ने बापू पर लिखी कविता का नाम निशब्द रखा था, जिसे पढ़ कर महात्मा गांधी माखनलाल चतुर्वेदी के अभिभूत हो गए थे और लगातार राष्ट्र के लिए समर्पित कविताओं से प्रभावित माखनला दादा की जन्मभूमि की जाने की लालसा महात्मा गांधी को लगातार सता रही थी.

1933 में होशंगाबाद का किया था दौरा

1933 में वर्धा से बापू ने हरिजन दौरा शुरू किया था. नागपुर से 30 नवंबर 1933 को बापू इटारसी पहुंचे और इटारसी स्टेशन पर मौजूद विशाल जनसमूह सार्वजनिक सभा में शामिल हुए. सार्वजनिक सभा हीरालाल चौधरी के घर के पास आयोजित थी, जहां गांधीजी को 211 रुपए की थाली-प्लेट दी गई थी. इस दौरान उन्होंने माखनलाल दादा की जन्मभूमि बाबई जाने की बात कही, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने और तवा नदी में बाढ़ की वजह से टूटे पुल के कारण वे नहीं जा सके.

Rashtrakavi Makhanlal Chaturvedi
माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा

मध्यभारत की यात्रा कर पहुंचे बाबई

उस समय बाबई नहीं जा पाने के कारण बापू ने मध्य भारत में हरिजन दौरा जारी रखा. इटारसी के बाद वे करेली, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला होते हुए आगे बढ़ गए, लेकिन बाबू के मन में तो माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि पहुंचने की लालसा थी. ऐसे में वापसी के दौरान वे सोहागपुर स्टेशन पर रुके और फिर 7 दिसंबर 1933 को बापू माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई पहुंचे.

mahatma gandi
बापू की प्रतिमा

ये भी पढ़ें- ह्रदय नगरी के नाम से बापू ने नवाजा, आज भी सहेज कर रखी हुई हैं उनकी निशानियां

बाबई पहुंचते ही रामदयाल चतुर्वेदी ने गांधी जी का अभिनंदन किया, जहां बापू ने बाबई में एक सभा आयोजित कर कहा कि '30 नवंबर को जब इटारसी आया था तब लोगों ने मुझे नदी के बारे में बताया और कहा कि रास्ता खराब है. खराब रास्ते और मेरा शरीर कमजोर होने के कारण मैं उस समय नहीं आ सका, लेकिन मेरा मन तो बाबई में ही लगा हुआ था. माखनलाल चतुर्वेदी जी का साहित्यिक, स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता में बड़ा योगदान है, जिस वजह से मैं उनकी भूमि को नमन करना चाहता था. यही वजह है कि मैं यहां आना चाहता था'.

होशंगाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर पहली राष्ट्र कविता लिखने वाले कवि माखनलाल चतुर्वेदी और महात्मा गांधी का संगम अटूट रहा है. माखनलाल दादा के लिए बापू का समर्पण एक मिसाल है, जो कि तब देखने को मिला जब बापू हरिजन आंदोलन के लिए देशभर का दौरा कर रहे थे. जब गांधी इटारसी पहुंचे तो उन्होंने माखनलाला दादा की जन्मभूमि बाबई जाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन कुछ कारणवश वे वहां नहीं जा सके, लेकिन उनकी जन्मभूमि जाने के लिए वे दोबारा इटारसी आए और बाबई पहुंचे.

ईटीवी भारत पर देखिए गांधी की बाबई यात्रा

माखनलाल दादा ने बापू पर लिखी कविता का नाम निशब्द रखा था, जिसे पढ़ कर महात्मा गांधी माखनलाल चतुर्वेदी के अभिभूत हो गए थे और लगातार राष्ट्र के लिए समर्पित कविताओं से प्रभावित माखनला दादा की जन्मभूमि की जाने की लालसा महात्मा गांधी को लगातार सता रही थी.

1933 में होशंगाबाद का किया था दौरा

1933 में वर्धा से बापू ने हरिजन दौरा शुरू किया था. नागपुर से 30 नवंबर 1933 को बापू इटारसी पहुंचे और इटारसी स्टेशन पर मौजूद विशाल जनसमूह सार्वजनिक सभा में शामिल हुए. सार्वजनिक सभा हीरालाल चौधरी के घर के पास आयोजित थी, जहां गांधीजी को 211 रुपए की थाली-प्लेट दी गई थी. इस दौरान उन्होंने माखनलाल दादा की जन्मभूमि बाबई जाने की बात कही, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने और तवा नदी में बाढ़ की वजह से टूटे पुल के कारण वे नहीं जा सके.

Rashtrakavi Makhanlal Chaturvedi
माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा

मध्यभारत की यात्रा कर पहुंचे बाबई

उस समय बाबई नहीं जा पाने के कारण बापू ने मध्य भारत में हरिजन दौरा जारी रखा. इटारसी के बाद वे करेली, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला होते हुए आगे बढ़ गए, लेकिन बाबू के मन में तो माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि पहुंचने की लालसा थी. ऐसे में वापसी के दौरान वे सोहागपुर स्टेशन पर रुके और फिर 7 दिसंबर 1933 को बापू माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि बाबई पहुंचे.

mahatma gandi
बापू की प्रतिमा

ये भी पढ़ें- ह्रदय नगरी के नाम से बापू ने नवाजा, आज भी सहेज कर रखी हुई हैं उनकी निशानियां

बाबई पहुंचते ही रामदयाल चतुर्वेदी ने गांधी जी का अभिनंदन किया, जहां बापू ने बाबई में एक सभा आयोजित कर कहा कि '30 नवंबर को जब इटारसी आया था तब लोगों ने मुझे नदी के बारे में बताया और कहा कि रास्ता खराब है. खराब रास्ते और मेरा शरीर कमजोर होने के कारण मैं उस समय नहीं आ सका, लेकिन मेरा मन तो बाबई में ही लगा हुआ था. माखनलाल चतुर्वेदी जी का साहित्यिक, स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता में बड़ा योगदान है, जिस वजह से मैं उनकी भूमि को नमन करना चाहता था. यही वजह है कि मैं यहां आना चाहता था'.

Last Updated : Oct 2, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.