होशंगाबाद। कलेक्टर ने जिले में नवाचार की शुरुआत की है, आधुनिक पद्धति का उपयोग करते हुए आम लोगों की सुविधाओं के लिए सभी ब्लॉकों पर जनसुनवाई में निगरानी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरूआत की है. गरीबों को अपनी समस्या और अपने अधिकार के लिए भटकना न पड़े, इस संदर्भ में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जिले में नई सुविधा शुरू की गई है. वैसे तो मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जनसुनवाई होती है, पर होशंगाबाद कलेक्टर ने नवाचार शुरू किया है. जिसमें सभी ब्लॉकों के सब डिवीजन में अपने-अपने क्षेत्र की जन सुनवाई को इलेक्ट्रिक रूप से करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं सभी अधिकारी अपने डिवीजन में ही जनसुनवाई करेंगे, जिससे जनता को जिला मुख्यालय पर नहीं आना होगा. साथ ही कोई आवेदक पहुंचता भी है तो आवेदक की समस्या पर सीधे ब्लॉक अधिकारी से वरिष्ठ आधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत कर सकेंगे. इस दौरान जन सुनवाई के बाद सभी शिकायतों के ऑनलाइन आवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं.