होशंगाबाद। पचमढ़ी आर्मी कैंप से सेना के हथियार चोरी होने का मामला सामने आने के बाद जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हाई अलर्ट के बाद भोपाल मंडल के सबसे बड़े इटारसी जंक्शन पर पुलिस लगतार चेकिंग कर रही है. पुलिस इटारसी जंक्शन पर आने और जाने वाले ट्रेनों की भी चेकिंग कर रही है.
एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों की जानकारी मिलने के बाद जिलेभर में कई चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जहां सघन जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि, जिले में आने और जाने वाले वाहनों की भी चेंकिग की जा रही है. पूरा घटनाक्रम सेना शिक्षा कोर करियप्पा कंपनी के मुख्य सुरक्षा गेट पर हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात पिपरिया से कार लेकर दो संदिग्ध सेना की वर्दी पहनकर पचमढ़ी के सेना कैंप में पहुंचे थे. इन दोनों ने नकली अधिकारी बनकर सुरक्षाकर्मियों से यहां के अधिकारी की जानकारी ली. संदिग्धों ने आर्मी अधिकारी बनकर इंसास राइफल और बीस राउंड सुरक्षाकर्मियों से लेकर फरार हो गए हैं. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.