होशंगाबाद। खदानों पर नदी न्यास मंत्री कंप्यूटर बाबा के छापा मारने के बाद से ही सभी रेत कारोबारियों और रेत खदान संचालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है. शहर के कई चैक पॉइंट पर राजस्व विभाग के अधिकारी रेत डम्परों की जांच करने में जुट गए हैं. इस दौरान उन्होंने भोपाल चौराहे से तीन डम्परों को जब्त किया है.
तहसीलदार प्रमेश जैन ने बताया कि भोपाल चौराहे पर सुबह से ही चेकिंग लगाई गई थी. जहां डंपर पकड़े गए हैं, जिसमें से एक डंपर बिना रॉयल्टी और बिना नंबर प्लेट के ओवरलोडेड पाया गया है. इन तीनों को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है. देर रात और दिन में हो रही कार्रवाई से रेत का अवैध परिवहन और खनन करने वाले माफियाओं में भय का माहौल बन गया है.
बता दें कि देर रात कंप्यूटर बाबा ने रेत खदान पर छापा मारा था, जहां परिवहन करते 1 लोडर, 3 ट्राला, 1 हाइवा को पकड़ा था. जिसके बाद कंप्यूटर बाबा ने खदानों पर कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे. इसके बाद से ही कार्रवाई जारी है.