ETV Bharat / state

यात्री कम मिलने से इंटरसिटी और विंध्याचल एक्सप्रेस आज से रद्द - विध्यांचल एक्सप्रेस रद्द

एमपी के होशंगाबाद में विध्यांचल एक्सप्रेस को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है. वहीं 10 दिन पहले रेल प्रशासन ने शुरू की हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी को भी रद्द कर दिया है. ये दोनों ट्रेनें मंगलवार से नहीं चलेंगी.

Vindhyachal Express
विंध्याचल एक्सप्रेस
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:07 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी से सवा महीने पूर्व चलने वाली विध्यांचल एक्सप्रेस को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है. वहीं 10 दिन पहले रेल प्रशासन ने शुरू की हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी को भी रद्द कर दिया है. ये दोनों ट्रेनें मंगलवार से नहीं चलेंगी.

आगामी आदेश तक हुईं रद्द
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को 02051/02052 हबीबगंज-आधारताल-हबीबीगंज इंटरसिटी स्पेशल की अंतिम रैक हबीबगंज तक पहुंचकर खड़ी हो जाएगी. वही 01272/ 01271 भोपाल-इटारसी वाया बीना-कटनी-जबलपुर-विंध्याचल स्पेशल रैक भोपाल और इटारसी में मगंलवार को सुबह पहुंचकर खड़ी हो जाएगी. दोनों ट्रेनों की रैक आगामी आदेश तक गंतव्य स्टेशनों पर खड़ी रहेंगी.

इस वजह से रद्द हुई ट्रेन
अधिकारियों के अनुसार इंटरसिटी में 15 तथा विंध्याचल में 15 कोच लगे हैं. आठ अप्रैल से अभी तक इंटरसिटी को इटारसी से मुश्किल से दोनों तरफ औसतन 50 से अधिक यात्री प्रतिदिन ही मिल सके. वही विंध्याचल में औसतन 100 यात्री प्रतिदिन रहा. बताया जाता है कि उपरोक्त स्थिति न केवल इटारसी बल्कि बीच के स्टेशनों में भी है. विंध्याचल एक्सप्रेस इटारसी से भोपाल वाया बीना होकर 17-18 घंटे मेंं आती है. कहने को यह एक्सप्रेस है पर पैसेंजर जैसे चलती है.

फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन, भीड़ से खचाखच भरी ट्रेनें

कोविड 19 स्पेशल के नाम पर रेलवे ने चलाकर इसका किराया एक्सप्रेस का रखा है. इस कारण भी यात्री संख्या में गिरावट आई है. वर्तमान में कोरोना बढ़ने के साथ ही शहरों में लॉकडाउन लगने लोग स्वंय यात्रा नहीं कर रहे हैं. इससे यात्री संख्या में गिरावट आई है. इसे देखते हुए अस्थायी तौर पर दोनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी से सवा महीने पूर्व चलने वाली विध्यांचल एक्सप्रेस को आगामी सूचना तक निरस्त कर दिया गया है. वहीं 10 दिन पहले रेल प्रशासन ने शुरू की हबीबगंज-जबलपुर इंटरसिटी को भी रद्द कर दिया है. ये दोनों ट्रेनें मंगलवार से नहीं चलेंगी.

आगामी आदेश तक हुईं रद्द
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को 02051/02052 हबीबगंज-आधारताल-हबीबीगंज इंटरसिटी स्पेशल की अंतिम रैक हबीबगंज तक पहुंचकर खड़ी हो जाएगी. वही 01272/ 01271 भोपाल-इटारसी वाया बीना-कटनी-जबलपुर-विंध्याचल स्पेशल रैक भोपाल और इटारसी में मगंलवार को सुबह पहुंचकर खड़ी हो जाएगी. दोनों ट्रेनों की रैक आगामी आदेश तक गंतव्य स्टेशनों पर खड़ी रहेंगी.

इस वजह से रद्द हुई ट्रेन
अधिकारियों के अनुसार इंटरसिटी में 15 तथा विंध्याचल में 15 कोच लगे हैं. आठ अप्रैल से अभी तक इंटरसिटी को इटारसी से मुश्किल से दोनों तरफ औसतन 50 से अधिक यात्री प्रतिदिन ही मिल सके. वही विंध्याचल में औसतन 100 यात्री प्रतिदिन रहा. बताया जाता है कि उपरोक्त स्थिति न केवल इटारसी बल्कि बीच के स्टेशनों में भी है. विंध्याचल एक्सप्रेस इटारसी से भोपाल वाया बीना होकर 17-18 घंटे मेंं आती है. कहने को यह एक्सप्रेस है पर पैसेंजर जैसे चलती है.

फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन, भीड़ से खचाखच भरी ट्रेनें

कोविड 19 स्पेशल के नाम पर रेलवे ने चलाकर इसका किराया एक्सप्रेस का रखा है. इस कारण भी यात्री संख्या में गिरावट आई है. वर्तमान में कोरोना बढ़ने के साथ ही शहरों में लॉकडाउन लगने लोग स्वंय यात्रा नहीं कर रहे हैं. इससे यात्री संख्या में गिरावट आई है. इसे देखते हुए अस्थायी तौर पर दोनों ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.