ETV Bharat / state

अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मंदसौर-गुना-इंदौर ने जीते मैच - मंदसौर हॉकी मैच जीता

होशंगाबाद में राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंगलवार को पांच मैच खेले गए. जिसमें मंदसौर,इंदौर, गुना ने मैच जीता.

hockey competition
हॉकी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:21 PM IST

होशंगाबाद। हॉकी होशंगाबाद के तत्वावधान में इटारसी के गांधी मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को बारिश की बाधा के बावजूद पांच मैच खेले गये. आज मंदसौर, इंदौर, गुना, शाजापुर और उमरिया ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. पहला मैच जबलपुर और मंदसौर के बीच खेला गया. जो मंदसौर ने 2-0 से जीता. दूसरा मैच इंदौर ने शानदार प्रदर्शन कर शिवपुरी से 7-0 से जीता. तीसरे मैच में गुना ने सागर को 2-1 गोल से हराया. चौथा मैच 2-0 से शाजापुर ने छिंदवाड़ा को हराकर जीता तो पांचवे अंतिम मैच में उमरिया ने हरदा को 2-1 से हराया.

आज प्रतियोगिता के दौरान बारिश ने करीब दो घंटे खेल नहीं होने दिया. जिस वक्त बारिश हुई, गुना और सागर के बीच खेल आधा हो चुका था. करीब दो घंटे मैच रुका रहा. बारिश थमने के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार किया. मध्यांतर के बाद गुना की टीम ने सागर को परास्त कर दिया. बारिश थमने के बाद जिस तेजी से आयोजन समिति ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार किया, उसकी सभी ने तारीफ की.


बुधवार को होंगे तीन मैच
बुधवार को प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच सुबह 11 बजे से बालाघाट और ग्वालियर के मध्य खेला जाएगा. विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा बुधवार को गांधी मैदान पर मैच देखने आएंगे. वे मुख्य अतिथि रहेंगे, दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से धार और शाजापुर के मध्य खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम मैच टीकमगढ़ और मंदसौर के बीच खेला जाएगा. राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. बुधवार के मुकाबले बेहद रोमांचक होंगे. मंदसौर, बालाघाट, ग्वालियर और शाजपुर की टीमों ने काफी प्रभावित किया है.

Iqbal Qureshi
इकबाल कुरैशी

हॉकी की दीवानगी इकबाल भाई को मैदान में खींच लायी

पीपल मोहल्ला के इकबाल कुरैशी की उम्र करीब 70 वर्ष है. हॉकी की दीवानगी इतनी है कि एक बीमारी के बाद चलने में तकलीफ होने के बावजूद वे मैच देखने आये. उनके पुत्र इरफान कुरैशी उनको कार से मैदान तक लाये और वे व्हीलचेयर पर बैठकर करीब दो घंटे मैच देखते रहे. जब उनसे बात की गई कि आपको परेशानी होने के बावजूद आप मैदान पर मैच देखने आए. उनका जवाब था कि हॉकी की दीवानगी उनको यहां खींच लायी. इटारसी के बच्चों को आगे बढ़ाने में यहां के वरिष्ठ खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं, यही कारण है कि यहां के बच्चे काफी आगे बढ़े हैं.


इंदौर टीम के हर्षदीप पहली बार इटारसी खेलने आये हैं. वे 2016 में जूनियर इंडिया की टीम में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा एशिया कप, 2020 में कंबाइन यूनिवर्सिटी भी खेले हैं. एस्ट्रोटर्फ और चट ग्राउंड पर हॉकी में अंतर पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां स्टॉपिंग के अलावा बॉडी के साथ गेंद पर नियंत्रण मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि भोपाल एकेडमी में जब वे थे, 2018-19 में इटारसी के वरिष्ठ खिलाड़ी दीप सिंह ठाकुर उनको कोचिंग दे चुके हैं. हर्षदीप को इटारसी में प्लेयर्स को मिलने वाला सम्मान बेहद प्रभावित कर गया, वे यहां बार-बार खेलना पसंद करेंगे.

होशंगाबाद। हॉकी होशंगाबाद के तत्वावधान में इटारसी के गांधी मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय अंतर जिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को बारिश की बाधा के बावजूद पांच मैच खेले गये. आज मंदसौर, इंदौर, गुना, शाजापुर और उमरिया ने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. पहला मैच जबलपुर और मंदसौर के बीच खेला गया. जो मंदसौर ने 2-0 से जीता. दूसरा मैच इंदौर ने शानदार प्रदर्शन कर शिवपुरी से 7-0 से जीता. तीसरे मैच में गुना ने सागर को 2-1 गोल से हराया. चौथा मैच 2-0 से शाजापुर ने छिंदवाड़ा को हराकर जीता तो पांचवे अंतिम मैच में उमरिया ने हरदा को 2-1 से हराया.

आज प्रतियोगिता के दौरान बारिश ने करीब दो घंटे खेल नहीं होने दिया. जिस वक्त बारिश हुई, गुना और सागर के बीच खेल आधा हो चुका था. करीब दो घंटे मैच रुका रहा. बारिश थमने के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार किया. मध्यांतर के बाद गुना की टीम ने सागर को परास्त कर दिया. बारिश थमने के बाद जिस तेजी से आयोजन समिति ने वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार किया, उसकी सभी ने तारीफ की.


बुधवार को होंगे तीन मैच
बुधवार को प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच सुबह 11 बजे से बालाघाट और ग्वालियर के मध्य खेला जाएगा. विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा बुधवार को गांधी मैदान पर मैच देखने आएंगे. वे मुख्य अतिथि रहेंगे, दूसरा मैच दोपहर 2 बजे से धार और शाजापुर के मध्य खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम मैच टीकमगढ़ और मंदसौर के बीच खेला जाएगा. राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है. बुधवार के मुकाबले बेहद रोमांचक होंगे. मंदसौर, बालाघाट, ग्वालियर और शाजपुर की टीमों ने काफी प्रभावित किया है.

Iqbal Qureshi
इकबाल कुरैशी

हॉकी की दीवानगी इकबाल भाई को मैदान में खींच लायी

पीपल मोहल्ला के इकबाल कुरैशी की उम्र करीब 70 वर्ष है. हॉकी की दीवानगी इतनी है कि एक बीमारी के बाद चलने में तकलीफ होने के बावजूद वे मैच देखने आये. उनके पुत्र इरफान कुरैशी उनको कार से मैदान तक लाये और वे व्हीलचेयर पर बैठकर करीब दो घंटे मैच देखते रहे. जब उनसे बात की गई कि आपको परेशानी होने के बावजूद आप मैदान पर मैच देखने आए. उनका जवाब था कि हॉकी की दीवानगी उनको यहां खींच लायी. इटारसी के बच्चों को आगे बढ़ाने में यहां के वरिष्ठ खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं, यही कारण है कि यहां के बच्चे काफी आगे बढ़े हैं.


इंदौर टीम के हर्षदीप पहली बार इटारसी खेलने आये हैं. वे 2016 में जूनियर इंडिया की टीम में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा एशिया कप, 2020 में कंबाइन यूनिवर्सिटी भी खेले हैं. एस्ट्रोटर्फ और चट ग्राउंड पर हॉकी में अंतर पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां स्टॉपिंग के अलावा बॉडी के साथ गेंद पर नियंत्रण मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि भोपाल एकेडमी में जब वे थे, 2018-19 में इटारसी के वरिष्ठ खिलाड़ी दीप सिंह ठाकुर उनको कोचिंग दे चुके हैं. हर्षदीप को इटारसी में प्लेयर्स को मिलने वाला सम्मान बेहद प्रभावित कर गया, वे यहां बार-बार खेलना पसंद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.