होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर विभाग की टीमों ने फुट ओवरब्रिज का मुआयना किया. भोपाल जंक्शन में फुट ओवर ब्रिज हादसे के बाद रेलवे प्रशासन जागा है. रेलवे विभाग के गौरव सिंह एडीआरएम सहित साउथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे के एईएन ने नए इटारसी स्टेशन का सघन निरीक्षण किया.
स्टेशन पर बनेव फुट ओवर ब्रिज के निचले हिस्से और ऊपरी हिस्से का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. जब मीडिया ने अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया, साथ ही उन्हें मौखिक जानकारी देकर चलते बने.