होशंगाबाद । प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी में 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं. यहां से आने-जाने वाले हर एक मुसाफिरों के सामान को बारीकी से चेक किया जा रहा है. वहीं रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन परिसर, मुसाफिर खाना सहित वाहन पार्किंग की जांच की गई.
RPF टीआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर रेलवे स्टेशन पर इंतजाम चाक चौबंद है. रेलवे के पार्सल विभाग में भी लगेज सहित अन्य पार्सलों की जांच की जा रही है. संदिग्ध चीजों को डॉग स्क्वायड और मेंटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है. रेलवे परिसर की सीसीटीवी से सतत निगरानी रखी जा रही है.