होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम में नव निर्मित व्यापारी कक्ष का शुभारंभ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आर.के. पाराशर की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर इटारसी क्षेत्र व्यापारीगण और जन प्रतिनिधि, रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे.
पूर्व में रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर नें व्यापारियों के साथ इटारसी मालगोदाम में माल परिवहन को लेकर बैठक की थी. बैठक में बोरवणकर ने व्यापारियो से अपना ज्यादा से ज्यादा माल रेलवे के जरिये परिवहन कि अपील की थी. साथ ही परिवहन व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रेलवे पूरे प्रयास की भी बात कही थी.
बैठक में मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा व्यापारियों को माल गोदाम परिसर में व्यापारी कक्ष का निर्माण जल्द से जल्द, माल गोदाम परिसर में लाइट टावर लगवाने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी. साथ ही कार्य को जल्द पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये थे. जिसके परिणामस्वरूप निर्धारित 15 दिनों के अन्दर ही व्यापारी कक्ष के निर्माण का कार्य पूरा कर आज उसका भी शुभारम्भ किया गया.