होशंगाबाद। सिवनी मालवा के गुरंजघाट गांव में बेटे के शराब पीने की लत से परेशान पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. युवक शराब का इतना आदि था कि उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद युवक ने दूसरी शादी कर ली, दूसरी बीबी से उसे एक बेटा और एक बेटी है, ग्रामीणों के अनुसार पिता अपने बेटे की शराब पीने की लत से लंबे समय से परेशान था, आए दिन बाप-बेटे के बीच विवाद की स्थिति बन जाती थी.
- डायल 100 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस हत्याकांड की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 100 को दी, जिसके बाद तत्काल डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जहां पिता ने पुलिस को हत्या के बारे में बताया, शिवपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पिता जगदीश प्रसाद बिल्लोरे ने अपने पुत्र शिवनारायण बिल्लोरे उम्र लगभग 35 वर्ष की नृशंस हत्या कर दी थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी पिता को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.