होशंगाबाद । रेल प्रशासन की ओर से पटना-बानसवाडि-पटना के बीच गाड़ी संख्या-03253/03254 पटना-बानसवाडि-पटना हमसफर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 11 फरवरी-2021 से अगली सूचना तक चलाई जा रही है. जो कि भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी
गाड़ी संख्या 03253 पटना-बानसवाडि हमसफर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से अगली सूचना तक हर गुरुवार को पटना स्टेशन से 20.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.25 बजे इटारसी पहुचेगी. फिर 12.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 17.00 बजे बानसवाडि स्टेशन पहुंचेगी
इसी तरह गाड़ी संख्या 03254 बानसवाडि-पटना हमसफ़र सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 14.02.2021 से अगली सूचना तक प्रति रविवार को बानसवाडि स्टेशन से 13.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 18.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 10.10 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.
एमपी के सात स्टेशनों से होकर गुजरेगी पर्यटन स्पेशल ट्रेन: IRCTC
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 16 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 02 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चन्द्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, पेराम्बूर, काटपाड़ी, जोल्लारपेट्टई एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 03253 का गुडूर जंक्शन औरा गाड़ी संख्या 03254 आरक्कोणम स्टेशन पर भी रुकेगी.