होशंगाबाद। उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने की आंधी अब मध्यप्रदेश की ओर रुख कर गई है. यहां बीजेपी नेता शहरों व जिलों के पुराने नाम बदलकर नये नाम रखने की वकालत कर रहे हैं. भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अटल करने की, कवायद आज भी जारी है. इसी कड़ी में अब प्रदेश का ऐतिहासिक जिला होशंगाबाद के नाम बदलने पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहर लगा दी है. जिसके तहत होशंगाबाद शहर का नाम जल्द ही नर्मदापुरम होगा. इसकी घोषणा नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के जल मंच से खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्दी नर्मदा पुरम नाम का प्रस्ताव हम केंद्र सरकार को भेजेंगे. इसमें किसी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी. मुख्यमंत्री ने जल मन से होशंगाबाद वासियों से पूछा कि शहर का नाम होशंगाबाद कहना अच्छा है कि नहीं. शहर का नाम क्या कहना चाहिए. नर्मदापुर या नदापुरम. लोगों ने नर्मदा पुरम की आवाज के साथ मुख्यमंत्री को शहर का नाम बदलाव का संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जो कहेगी वैसा ही नाम शहर का बदला जाएगा. सीएम ने कहा कि 10 वर्ष पूर्व हमने संभाग का नाम नर्मदापुरम किया था. अब शहर का नाम बदला जाएगा.
शहर को दी तीन सौगातें
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल- मुख्यमंत्री ने विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा की मांग पर शहर को तीन सौगातें देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि जिला अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी बनाया जाएगा. उन्होंने अपने से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा कि बचपन में जब में गंभीर बीमार हुआ तो जैत से होशंगाबाद बैलगाड़ी पर लाया गया था. होशंगाबाद के अस्पताल में ही मैं ठीक हुआ. अब सभी सुविधाओं से पूर्ण अस्पताल सुपर स्पेशलिटी होगा. शहर के दशहरा मैदान के उन्नयन कराने की घोषणास की है. उन्होंने कहा कि दशहरा मैदान विकसित किया जाएगा. सांस्कृतिक भवन शहर में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा की है.
भजन गाकर की शुरुआत
जल मंच कार्यक्रम में मां नर्मदा का जल अभिषेक पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन मिनट का भजन 'माई भजन सुखनदाई' गाकर प्रस्तुति दी. उन्होंने कहा कि मैंने अमरकंटक जाकर पूजा की. माई की बगिया की गोद में बैठा. वहां सभी से कहा कि यहां सीमेंट कक्रीट नहीं होने देना है. उन्होंने आम लोगों से कहा कि आज नर्मदा जयंती से एक साल तक में प्रतिदिन एक वृक्ष लगाऊंगा. आप भी साल में एक वृक्ष लगाएं.
कलेक्टर एसपी सीएमओ से सवाल जवाब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि नर्मदा में नाले-नालियों का गंदा पानी रोकने के लिए हमने 168 करोड़ रुपए की घोषणा की थी. उन्होंने तत्काल कलेक्टर से पूछा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और नाले नालियों को डाइवर्ट करने का कितना काम हुआ है. इसके लिए जमीन मिली की नहीं. कलेक्टर ने सिर हिला कर जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि यदि जमीन नहीं मिली है, निजी या किसी भी व्यक्ति की जमीन है उससे बात करो, पैसे दो, यदि मानता नहीं है तो जमीन अधिग्रहित कर लो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में नर्मदा का जल हर घर में पहुंचना चाहिए कि नहीं. आम जनता से कहा कि इसके लिए सड़कों को खोदा जाएगा. पाइप लाइन डाली जाएगी थोड़ी दिक्कत होगी. लेकिन हम उन्हें फिर दोबारा बनवा देंगे. सीएम ने सीएमओ से पूछा कि सीवरेज प्लांट का क्या हुआ. सीएम ने एसपी से कहा कि गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करो, किसी को छोड़ना नहीं है. वहीं अवैध रेत डंपर को पकड़कर राजसात करे, नहीं तो मैं आपके ऊपर कार्रवाई करूंगा.
ड्रोन पकड़ा, सुरक्षा में सेंध
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक ड्रोन लगातार मंच के आसपास आ रहा था. जिसे पुलिस अधिकारियों ने पकड़कर जब्त कर लिया. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुण्य सलिला मां नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहां हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे, साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा.