होशंगाबाद। कोरोना महामारी के दौर में एक सुखद खबर सामने आई है. प्रदेशभर में उपार्जन केंद्रों सहित उपज मंडियों में खरीदी शुरू हो गई है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खरीदी की जा रही है. इस साल जहां किसानों की फसल अच्छी हुई है. वहीं जिले ने सबसे ज्यादा खरीदी कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि जिले में 67 हजार से अधिक किसानों का रिकॉर्ड तोड़ गेहूं खरीदी कर प्रदेश में गेहूं उपार्जन में होशंगाबाद पहले स्थान पर पहुंच गया है.
जिले के 67 हजार 400 किसानों से 6 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदी हुई है. जिसका किसानों को 1 हजार करोड़ 83 लाख रुपए भुगतान किया गया है. जिले में 291 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से करीब 50 केन्द्र पर 100 प्रतिशत खरीदी हो गई है. लॉकडाउन के बीच जिले में अभी तक तय लक्ष्यों से अधिक की खरीदी की जा चुकी है. जिसके चलते होशंगाबाद प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ है. बता दें कि जिले के 76 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 67 हजार किसान अपनी फसल लेकर केंद्रों तक पहुंच चुके हैं.
बताते चलें कि खरीदी को अव्वल रखने को केन्द्रों से माल का परिवहन को लेकर अब 5 दिन ही खरीदी की जाती है. शनिवार, रविवार सोसाइटी में रखे माल का परिवहन किया जाता है. हालाकिं, इस बार सभी तैयारियां के साथ बिना किसी बड़ी समस्या के खरीदी कर ली गई है.