नर्मदापुरम। गुरुवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव इटारसी पहुंचे. इटारसी पहुंचने पर मीडिया द्वारा कॉलेजों के चुनाव के सवाल के जबाव में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कॉलेज के छात्र संघ चुनाव अगले साल कराये जाएंगे. दरअसल, राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद अब एमपी में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. चर्चा ये है कि, ABVP और NSUI छात्र संगठन ने राज्य सरकार से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की है.
सीएम शिवराज के निर्देशन में होंगे चुनाव: एमपी में छात्र संघ चुनाव को हुए को 5 वर्ष होने जा रहे हैं. वर्ष 2017 में प्रदेश में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए थे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके बाद कोविड के कारण चुनाव नहीं हो सके, लेकिन अब चीजें नॉर्मल हुई हैं. अगले साल तक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर कॉलेज चुनाव कराये जाएंगे. मध्यप्रदेश में 8 सरकारी यूनिवर्सिटी हैं, जबकि 1,327 प्राइवेट और सरकारी कॉलेज हैं. इनमें क्लासेस शुरू हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. बीते दिनों नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया प्रदेश में संपन्न होने के बाद अब छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठानी तेज कर दी है. (Mohan Yadav)
MP Student Union Election: उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का बयान, चुनाव से नहीं डरता विभाग
इटारसी के शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज के वाणिज्य संकाय भवन का लोकार्पण : बता दें कि मंत्री यादव इटारसी के शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज के नवनिर्मित वाणिज्य संकाय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने इटारसी आए हुए थे. एमजीएम पीजी कॉलेज के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहित छात्र छात्राएं और कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद थे. (Higher Education Minister Mohan Yadav)(MP Student Union Election will be next year )(MP College President Election)