होशंगाबाद। मध्यप्रदेश शासन ने ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन वाले इलाकों में कुछ हिदायतें दी गई हैं. जिसमें प्रशासन ने हेयर सैलून खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके बावजूद जिले में अभी भी सैलून बंद पड़े हुए हैं. पिछले डेढ़ माह से नाई की दुकान बंद पड़ी हुई है, ऐसे में नाई की दुकान नहीं खुलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन ने ग्रीन जोन के साथ ऑरेंज जोन में नाई की दुकान खोलने की अनुमति दे दी है, उसके बाद भी जिले में दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. सभी दुकान बंद हैं, ऐसे में पिछले लंबे समय से घरों में कैद आम लोग नाई की दुकान पर बाल कटवाने नहीं जा पा रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन का कहना है कि सैलून की दुकान से संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ है.
राज्य शासन ने भी सैलून की दुकान खोलने से पहले कई व्यवस्थाएं करने के निर्देश दुकानदारों को दिए थे. फिलहाल इन सभी व्यवस्थाओं को सैलून मालिक नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने इन दुकानों को खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं दी है. जिले भर में सभी सैलून बंद पड़े हुए हैं.
होशंगाबाद जिला ग्रीन जोन में आ चुका है, लेकिन प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर इन दुकानों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी है. राज्य शासन द्वारा जारी की गई व्यवस्थाओं के बाद ही इन सैलून मालिकों को दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दुकान नहीं खोलने के चलते आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.