होशंगाबाद। हबीबगंज से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से शुरू हो रही है. यह पूरी तरह आरक्षित ट्रेन रहेगी. इसके समय में आंशिक संशोधन किया गया है. इटारसी के डीसीआई बीएल मीना ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 02051 हबीबगंज से सुबह 05.10 बजे चलकर 06.08 होशंगाबाद, 06.40 इटारसी होकर 11.05 को जबलपुर पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन क्र. 02052 बनकर जबलपुर से दोपहर 15.30 बजे चलेगी, यह 19.40 को इटारसी पहुंचेगी, यहां से 19.55 को चलकर 21.35 को हबीबगंज पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इटारसी से जबलपुर और इटारसी से हबीबगंज जाने आरक्षण बेवसाइट पर शुरू कर दिया गया है. वहीं इटारसी के आरक्षण काउंटर पर गुरुवार को सीट उपलब्ध रहने तक आरक्षण मिल सकेगा.
यात्रीगण ध्यान दें ! 8 अप्रैल से शुरू होगी जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी ट्रेन
- इस कारण सतना पैसेंजर में बिके केवल 87 टिकट
बुधवार से शुरू हुई इटारसी से सतना अनारक्षित पैसेंजर में पहले दिन केवल 87 टिकट ही बिके, यह ट्रेन गुरुवार को सतना से दोपहर 12.10 बजे चलकर रात 10.40 को इटारसी आएगी. यह पूरी तरह अनाराक्षित पैसेंजर ट्रेन है. लेकिन किराया एक्सप्रेस का लिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि अधिक किराया होने के कारण संभवत: टिकट कम बिके हैं.