होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल होशंगाबाद दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पचमढ़ी स्थित राजभवन में अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की. राज्यपाल ने प्रदेश के हिल स्टेशन पर तीन दिन गुजारे. इस बीच उन्होंने सतपुड़ा की वादियों को बारीकी से जाना और पचमढ़ी स्थित कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. यहां उन्होंने पीटीएस का भ्रमण किया धूपगढ़ पहुंच म्यूजियम देखा और पर्यटकों के साथ फोटो भी खिंचवाई. वहीं दूसरे दिन महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ भी की.
आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों से की मुलाकात
तीन दिनों के दौरे के बाद राज्यपाल रवाना होने से पहले पचमढ़ी के पास स्थित पगारा गांव भी पहुंचे. यहां उन्होंने आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों से बात की और कार्यकर्ताओ से चर्चा की. राज्यपाल ने उन्हें स्कूल बैग और चॉकलेट भी दी. जिसे पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए. वहीं बच्चों ने भी राज्यपाल को लाल टमाटर खाएंगे, लाल लाल हो जाएंगे, आंगनबाड़ी दूर है, जाना जरूर है कविता सुनाकर अभिवादन किया.
चुनरी यात्रा में बीजेपी विधायक ने गाए माता रानी के भजन, झूमने लगे श्रद्धालु, देखिए वीडियो
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने दी राज्यपाल को भेंट
राज्यपाल के पगारा ग्राम में भ्रमण पर यहां स्वसहायता समूह की महिलाओं ने समूह द्वारा बनाये गए सामान की भेंड दी. राज्यपाल ने पगारा ग्राम में आंवले का पेड़ लगाया और यहां के लोगों को आंवले की विशेषताओं को भी बताया. इस दौरान पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंसी, कलेक्टर नीरज कुमार, एसपी गुरुकरण, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम और अन्य लोग उपस्थित रहे.