ETV Bharat / state

गायत्री स्वं सहायता समूह जमुनिया को किया गया निलंबित, खाद्यान्न वितरण में की थी गड़बड़ी - Hoshangabad sdm

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर वंदना जाट ने उचित मूल्य दुकान गायत्री स्व सहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Gayatri self-help group Jamunia suspended
गायत्री स्वंसहायता समूह जमुनिया निलंबित
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:10 AM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वंदना जाट ने उचित मूल्य दुकान गायत्री स्व सहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही खाद्यान्न वितरण की जिम्मेदारी सेमरीहरचंद सेवा सहकारी समिति को सौंपी गई है. प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को निर्देशित किया गया है कि वे शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुनिया का प्रभार, पीओएस मशीन एवं दुकान संबंधी अन्य सामग्री प्राप्त कर तत्काल वितरण व्यवस्था शुरू करें.

Gayatri self-help group Jamunia suspended
गायत्री स्वंसहायता समूह जमुनिया निलंबित

गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुनिया के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था. जांच में विक्रेता द्वारा कुल 102 उपभोक्ताओं को माह जून 2020 में प्रति पात्रता पर्ची कुल 1.8 किलो ग्राम चना दाल का वितरण किया जाना पाया गया, जबकि शासन नियमानुसार माह जून 2020 में उपभोक्ताओं को नि:शुल्क 2 किलो प्रति पात्रतापर्ची चना दाल का वितरण किया जाना था. इसके अलावा दुकान में जांच के समय रखी खाद्यान्न सामग्री के स्टॉक का एइपीडीएस पोर्टल/पीओएस मशीन से सत्यापन करने पर स्टॉक में भी अंतर पाया गया.

इसके बाद दुकान की अध्यक्ष माया एवं विक्रेता उषा साहू को कारण बाताओ नोटिस दिया गया है. जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. साथ ही उनके द्वारा प्रमाण स्वरूप कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया. जो कि अध्यक्ष एवं विक्रेता की लापरवाही एवं कर्तव्यविमुखता को प्रदर्शित करता है.

विक्रेता द्वारा की गई अनियमितता प्रथम दृष्टया गंभीर प्रकृति की है. उपभोक्ताओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए सुचारू रूप से खाद्यान्न वितरण के आशय से एसडीएम द्वारा उचित मूल्य दुकान गायत्री स्वसहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का कार्य सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को सौंपा गया है.

होशंगाबाद। सोहागपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वंदना जाट ने उचित मूल्य दुकान गायत्री स्व सहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही खाद्यान्न वितरण की जिम्मेदारी सेमरीहरचंद सेवा सहकारी समिति को सौंपी गई है. प्रबंधक सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को निर्देशित किया गया है कि वे शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुनिया का प्रभार, पीओएस मशीन एवं दुकान संबंधी अन्य सामग्री प्राप्त कर तत्काल वितरण व्यवस्था शुरू करें.

Gayatri self-help group Jamunia suspended
गायत्री स्वंसहायता समूह जमुनिया निलंबित

गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान जमुनिया के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था. जांच में विक्रेता द्वारा कुल 102 उपभोक्ताओं को माह जून 2020 में प्रति पात्रता पर्ची कुल 1.8 किलो ग्राम चना दाल का वितरण किया जाना पाया गया, जबकि शासन नियमानुसार माह जून 2020 में उपभोक्ताओं को नि:शुल्क 2 किलो प्रति पात्रतापर्ची चना दाल का वितरण किया जाना था. इसके अलावा दुकान में जांच के समय रखी खाद्यान्न सामग्री के स्टॉक का एइपीडीएस पोर्टल/पीओएस मशीन से सत्यापन करने पर स्टॉक में भी अंतर पाया गया.

इसके बाद दुकान की अध्यक्ष माया एवं विक्रेता उषा साहू को कारण बाताओ नोटिस दिया गया है. जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. साथ ही उनके द्वारा प्रमाण स्वरूप कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया गया. जो कि अध्यक्ष एवं विक्रेता की लापरवाही एवं कर्तव्यविमुखता को प्रदर्शित करता है.

विक्रेता द्वारा की गई अनियमितता प्रथम दृष्टया गंभीर प्रकृति की है. उपभोक्ताओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए सुचारू रूप से खाद्यान्न वितरण के आशय से एसडीएम द्वारा उचित मूल्य दुकान गायत्री स्वसहायता समूह जमुनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का कार्य सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद को सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.