होशंगाबाद। इटारसी के श्री देवल मंदिर काली समिति पिछले 34 सालों से श्रीराम विवाह महोत्सव एवं निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है. इस साल भी श्रीराम विवाह में शामिल होने के लिए 29 जोड़ों ने पंजीयन करवाया है.
समिति सदस्य जयप्रकाश करिया पटेल ने बताया कि अभी तक 29 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है. इस आयोजन में हरदा, बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा, भोपाल, रायसेन, जबलपुर सहित पूरे प्रदेश से लोग शामिल होते हैं. समिति अभी तक 2000 से ज्यादा जोड़ों का विवाह करा चुका है.
6 दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम
- 26 नवंबर: सुंदरकांड, रामलीला मंचन
- 27 नवंबर: सीताराम अखंड कीर्तन
- 28 नवंबर: भजन श्रृंखला
- 29 नवंबर: महिला मंडल द्वारा रामसत्ता
- 30 नवंबर: मंडपाच्छादन एवं सत्यनारायण कथा
समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, भेदभाव जैसी कुरीतियों के खात्मे और सामाजिक समरसता का अनूठा संदेश देने वाला ये आयोजन पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है.