ETV Bharat / state

फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदना युवक को पड़ा भारी, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:59 PM IST

फेसबुक पर ट्रैक्टर विज्ञापन दिखाकर युवक द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई , जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

fraud case on facebook tractor advertisement
फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदने पर धोखाधड़ी का मामला

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा नगर पालिका में एक युवक को फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब एक अनिल राजपूत नमक युवक ने 21 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी.आरोपी ने अपने आप को आर्मी का जवान बताया था. मामले दी जानकारी लगते ही पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में ढांडीवाड़ा गांव निवासी दामूलाल धनगर ने बताया कि 10 जुलाई 2020 को फेसबुक पर ट्रैक्टर की बिक्री का विज्ञापन देखा था, जिसमें आरोपी के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया. उसके बाद 10 जुलाई को ही उक्त नंबर से जवाब आया. आरोपी ने ट्रैक्टर और आधार कार्ड की तस्वीर डाली. शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रैक्टर की फोटो के साथ आरोपी द्वारा अन्य दस्तावेज सहित अपना पहचान पत्र भी भेजा गया था. आईडी को देखकर पीड़ित को आरोपी पर विश्वास हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने उक्त नंबर पर फोन किया, तो उसने अपना नाम अनिल राजपूत ने हरदा स्थित काथड़ी गांव का निवासी बताया. वहीं अपने आप को फौज का सिपाही बताया.

आरोपी ने पीड़ित को 31 हजार रुपये खाते में डालने की बात कही. उसने कहा कि जब तक ट्रैक्टर आ जाए, तब बची हुई राशि कर देना, जिस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी के खाते में 21 हजार रुपए डाल दिए थे. इसके बाद आरोपी द्वारा कहा गया कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर आ रहा है, जो हरदा तक पहुंच गया है. मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी फरियादी के पास कोई नहीं आया, तो उसने उक्त नंबर पर फोन लगाया, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बाद भी मोबाइल किसी ने नहीं उठाया. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा नगर पालिका में एक युवक को फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब एक अनिल राजपूत नमक युवक ने 21 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी.आरोपी ने अपने आप को आर्मी का जवान बताया था. मामले दी जानकारी लगते ही पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में ढांडीवाड़ा गांव निवासी दामूलाल धनगर ने बताया कि 10 जुलाई 2020 को फेसबुक पर ट्रैक्टर की बिक्री का विज्ञापन देखा था, जिसमें आरोपी के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया. उसके बाद 10 जुलाई को ही उक्त नंबर से जवाब आया. आरोपी ने ट्रैक्टर और आधार कार्ड की तस्वीर डाली. शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रैक्टर की फोटो के साथ आरोपी द्वारा अन्य दस्तावेज सहित अपना पहचान पत्र भी भेजा गया था. आईडी को देखकर पीड़ित को आरोपी पर विश्वास हो गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने उक्त नंबर पर फोन किया, तो उसने अपना नाम अनिल राजपूत ने हरदा स्थित काथड़ी गांव का निवासी बताया. वहीं अपने आप को फौज का सिपाही बताया.

आरोपी ने पीड़ित को 31 हजार रुपये खाते में डालने की बात कही. उसने कहा कि जब तक ट्रैक्टर आ जाए, तब बची हुई राशि कर देना, जिस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी के खाते में 21 हजार रुपए डाल दिए थे. इसके बाद आरोपी द्वारा कहा गया कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर आ रहा है, जो हरदा तक पहुंच गया है. मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी फरियादी के पास कोई नहीं आया, तो उसने उक्त नंबर पर फोन लगाया, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बाद भी मोबाइल किसी ने नहीं उठाया. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.