होशंगाबाद। प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी को वन मंत्री विजय शाह ने नई सौगात दी है. पचमढ़ी के टाइगर रिजर्व को प्रदेश का सबसे बेहतर जंगल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में विभाग द्वारा हर नई चीज का प्रयोग किया जा रहा है ताकि पचमढ़ी को और आकर्षित बनाया जा सके. साथ ही मंत्री शाह ने सौगात के रुप में जल्द ही पचमढ़ी में नई जंगल सफारी शुरू करने की बात कही जो पचमढ़ी से मढ़ई और चूरना के लिए शुरू की जाएगी. टाइगर सफारी क्षेत्र के विकास के लिये बीस करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी. इस सौगात के बाद पचमढ़ी में पर्यटन भी बढ़ेगा. साथ ही पचमढ़ी के धूपगढ़ का सूर्योदय पॉइंट भी शुरू किया जा रहा है.
बैटरी चलित वाहनों की होगी टेस्टींग
पचमढ़ी में प्रदूषण को कम करने के लिहाज से जंगल सफारी के लिये वन मंत्री द्वारा बैटरी से चलने वाले वाहनों कि टेस्टींग अप्रेल महिने से शुरू करने की बात कही है. टूरिस्ट बैटरी चलित वाहनों से जंगल क्षेत्र में भ्रमण कर सकेंगे. साथ ही पचमढ़ी में वन्य पर्यटन को लेकर अधिकारियों से वन मंत्री ने कई बिंदुओं पर चर्चा की.