होशंगाबाद। शहर में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की स्थिति है लोग अपने अपने घरों में हैं. गरीब लोग जो रोज कमाते थे और खाते थे वो लोग भी घर में कैद हो गए हैं. बस रोजाना एक उम्मीद के सहारे इन्तजार करते हैं कि कोई आकर उन्हें दो टाइम का खाना खिला दे.
ऐसे में प्रशासन तो इन्हें खाना मुहैया कर ही रहा है साथ ही अन्य समाजसेवी संस्थान भी ऐसा कर रही हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी भोजन बांटने का काम किया जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 120 मजदूरों को दोनों समय का खाना तो दिया जा रहा है. साथ ही सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर हाथ साफ कर खाने की अपील कर रहे हैं.
ऐसे ही वन विभाग कर्मचारी मुकेश द्विवेदी ने भी यही बताया कि हमारे विभाग के सभी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा ये काम रोजाना किया जा रहा है.