होशंगाबाद। 50 हजार रूपए घूस लेने के आरोपी सहायक वन संरक्षक विजय मोरे को होशंगाबाद से हटाकर भोपाल अटैच कर दिया गया है. इस सबंध में अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन वन विभाग भोपाल ने होशंगाबाद सामान्य वन मडंल के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि प्रशिक्षु SDO विजय मोरे को तत्काल पदमुक्त किया जाए. लोकायुक्त पुलिस ने भी मोरे के वॉयस सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है. वहीं अब हैंड राइटिंग का मिलान भी लोकायुक्त पुलिस करने वाली है.
लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी कर विजय मोरे को 50 हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. सर्चिंग के दौरान गेस्ट हाउस से 7.25 लाख रूपये भी बरामद किया गया था. जिसकी जानकारी विजय मोरे नहीं दे पाए. साथ ही एक डायरी भी मिली थी, जिसमें वन विभाग के प्रमुख अधिकारियों से लेकर चपरासी तक की हिस्सेदारी का विवरण लिखा हुआ था. जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस अब सभी जिम्मेदार अधिकारियों से भी पूछताछ करने का विचार कर रही है.