ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई, दो दुकानें सील

होशंगाबाद के इटारसी में खाद्य एवं औषधि विभाग ने आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों की दुकान सील कर दीं हैं, होम डिलीवरी की अनुमति के बाद ये लोग दुकान से ही ग्राहकों को सामान बेच रहे थे.

two shops sealed
दो दुकानों को किया सील
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 7:20 PM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में खाद्य एवं औषधि विभाग ने आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की दुकान सील कर दी हैं. बताया जा रहा है कि होम डिलीवरी की अनुमति के बावजूद दुकान से ही ग्राहकों को सामान बेच रहे दो दुकानदारों की दुकान आगामी आदेश तक बंद करा दी हैं. इनमें एक दुकान चावल लाइन में है तो दूसरी मेन मार्केट में.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि दोनों ही दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करके होम डिलीवरी न करते हुए, दुकान से ही सामान बेच रहे थे. आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में अचानक आकर जांच की. जब वे चावल लाइन पहुंचे तो यहां मानिकचंद नाथूराम एनआर संस होलसेल किराना दुकान को आगामी आदेश तक शटर डाउन कर सील कर दिया है. ये दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करके होम डिलीवरी न करते हुए दुकान से ही सामान का विक्रय कर रहे थे.

पावक ने बताया कि दुकानदार ने गलती स्वीकारी और आगे से न करने को भी कहा, लेकिन उनकी दुकान सील कर दी गई है. इसी तरह से जयस्तंभ चौक पर दुबे किराना को होम डिलीवरी की अनुमति थी, लेकिन ये दुकानदार दुकान से ही सामान बेच रहा था. विभाग को यहां भी ग्राहक सामान खरीदते मिले. जिसके बाद वो दुकान भी सील कर दी गई है.

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में खाद्य एवं औषधि विभाग ने आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की दुकान सील कर दी हैं. बताया जा रहा है कि होम डिलीवरी की अनुमति के बावजूद दुकान से ही ग्राहकों को सामान बेच रहे दो दुकानदारों की दुकान आगामी आदेश तक बंद करा दी हैं. इनमें एक दुकान चावल लाइन में है तो दूसरी मेन मार्केट में.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि दोनों ही दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करके होम डिलीवरी न करते हुए, दुकान से ही सामान बेच रहे थे. आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में अचानक आकर जांच की. जब वे चावल लाइन पहुंचे तो यहां मानिकचंद नाथूराम एनआर संस होलसेल किराना दुकान को आगामी आदेश तक शटर डाउन कर सील कर दिया है. ये दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करके होम डिलीवरी न करते हुए दुकान से ही सामान का विक्रय कर रहे थे.

पावक ने बताया कि दुकानदार ने गलती स्वीकारी और आगे से न करने को भी कहा, लेकिन उनकी दुकान सील कर दी गई है. इसी तरह से जयस्तंभ चौक पर दुबे किराना को होम डिलीवरी की अनुमति थी, लेकिन ये दुकानदार दुकान से ही सामान बेच रहा था. विभाग को यहां भी ग्राहक सामान खरीदते मिले. जिसके बाद वो दुकान भी सील कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.