होशंगाबाद। इस साल कोरोना संकट के कारण स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम फीके रहे हैं, देश भर में सभी जगहों पर बहुत ही शांति पूर्ण करीके से ध्वजारोहण किया गया. इसी क्रम में होशंगाबाद के इटारसी में भी कई जगहों पर ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया.
इटारसी में देश की आजादी का पर्व सोशल डिस्टेंस के साथ लोगों ने मास्क लगाकर मनाया. इस मौके पर राष्ट्रगान के बाद कोरोना को हराने संकल्प लिया गया. विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने शहर के कुसुम मालपानी स्कूल में झंडा फहराया. वहीं जयस्तंभ चौक पर एसडीएम सतीश राय ने झंडा फहराया.
पुरानी इटारसी स्थित आजाद पंजा चौराहे पर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चौधरी सहित अन्य लोगों ने ध्वजारोहण किया. इसी तरह पुरानी इटारसी पुलिस चौकी पर भी ध्वजारोहण किया गया. मेहरागांव पंचायत में सरपंच जितेंद्र पटंल ने ध्वजारोहण किया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेल मजदूर संघ ने फेरी निकाली, जो संघ कार्यलय से प्रारम्भ होकर रेलवे स्टेशन परिसर की परिक्रमा करते हुए वापस कार्यालय पहुंची. इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया.
पूरे शहर में स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया और कोरोना को हराने का संकल्प लिया गया.