होशंगाबाद। शराब माफियाओं पर रोक नहीं लगा पाने और पुलिस की नाकामी के बाद व्यापारियों ने खुद की सुरक्षा के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की कार्रवाई न होने पर और उन पर रोक न लगाए जाने से परेशान होकर व्यापारियों ने खुद ही पैसे इकट्ठा कर CCTV लगवा लिए हैं.
ओवरब्रिज के नीचे बंगाली कॉलोनी के मछली बाजार में मछली व्यापारियों ने शराब माफियाओं के खिलाफ इकट्ठा होकर आठ CCTV कैमरे लगवाए हैं. असल में होशंगाबाद के मछली बाजार में आने वाले ग्राहकों और वहां से गुजरने वाले लोगों को शराब माफिया के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. कई बार विवाद भी हो चुका है. हर दिन सड़कों पर पुलिस से बेखौफ माफिया दिन-रात रोड पर खड़े होकर खुलेआम शराब बेचते हैं. जिसकी वजह से मछली मार्केट के व्यापारियों का नुकसान होता है.
मछली व्यापारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथी ने शराब माफियाओं को शराब बेचने के लिए मना किया था. लेकिन शराब माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की. तब कॉलोनीवासी और मछली व्यापारियों ने कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन भी सौंपा था. अब किसी विवाद होने ओर शराब बेचने के सबूत जुटाने मछली व्यापारियों ने चंदा इकट्ठा कर CCTV लगाए हैं. व्यापारियों का कहना है कि शराब माफियाओं की जिन हरकतों से उनका व्यापार बाधित होता है, वो अब कैमरे में रिकॉर्ड होगी. तब हम उन रिकॉर्डिंग को पुलिस को सबूत के तौर पर देंगे. जिससे शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो सके.